![पेड़ के सहारे घर के अंदर घुसे चोर: आलमारी का ताला तोड़कर पहले रुपये, फिर घर का सामान किया पार, नाबालिग समेत 4 अरेस्ट..](https://cityhotnews.com/wp-content/uploads/2023/09/54whatsapp-image-2023-09-07-at-22128-pm_1694123736-600x400.jpg)
पेड़ के सहारे घर के अंदर घुसे चोर: आलमारी का ताला तोड़कर पहले रुपये, फिर घर का सामान किया पार, नाबालिग समेत 4 अरेस्ट..
रायपुर।। रायपुर के धरसींवा इलाके में एक शख्स के घर चोरी की वारदात हुई है। शातिर चोर पेड़ पर चढ़कर घर के अंदर दाखिल हुए थे। चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा चोरी के सामान खरीदने के मामले में 2 खरीददारों को भी पकड़ा गया है। सिलतरा के स्टील फैक्ट्री के…