नशीली टैबलेट के साथ 7 आरोपी धरे गए: प्रतिबंधित दवा निट्रावेट-10 और अल्प्राजोलम जब्त, ओडिशा से लाए थे माल, ग्राहक की कर रहे थे तलाश
रायपुर// रायपुर के सेजबहार में पुलिस ने नशे की टैबलेट के साथ नाबालिग समेत 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये सभी युवक दो कारों में सवार होकर नशीली टैबलेट बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपियों को पकड़ लिया। आरोपियों के पास से…