MS Dhoni: चैंपियन बनने के बाद मैदान पर धोनी में दिखा फैमिली मैन, यूं साक्षी और जीवा को गले लगाकर लुटाया प्यार…

Last Updated on 1 year by City Hot News | Published: May 30, 2023

  • MS Dhoni last Viral Moment IPL 2023: सीएसके ने पांचवीं बार आईपीएल का खिताब जीतकर मुंबई इंडियंस की बराबरी कर ली. बता दें कि मुंंबई ने भी 5 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम करने में सफलता पाई है.

दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई का प्रदर्शन आईपीएल 2023 में सातवें आसमान पर रहा। सीएसके ने पिछले सीजन खराब प्रदर्शन करने के बाद इस साल फिर ट्रॉफी अपने नाम कर ली।

IPL 2023 Final: रविंद्र जडेजा ने लगाया जीत का चौका, पांचवीं बार चैंपियन बना सीएसके, फाइनल में चूक गई गुजरात

अहमदाबाद: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2023 अब संपन्न हो चुका है। आईपीएल का 16वां सीजन किसी और के नहीं बल्कि एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स के नाम रहा। सीएसके ने फाइनल में डिफेंडिंग चैंपियंस गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराकर पांचवां आईपीएल का खिताब अपने नाम कर लिया।

सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लिए यह आखिरी आईपीएल साबित हो सकता है। ऐसे में इससे अच्छी विदाई उन्हें नहीं मिल सकती। फाइनल जीतने के बाद मैदान पर धोनी के कई इमोशंस देखने को मिले। वह थोड़ा भावुक भी हो गए थे। वहीं मैच के बाद धोनी ने अपनी पत्नी साक्षी और बेटी जीवा के साथ भी समय बिताया, जिसकी तस्वीरें भी सामने आ रही हैं।

ट्रॉफी जीतने के बाद मैदान पर दिखी माही की फैमिली

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल जीतने के बाद दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की फैमिली मैदान में नजर आई। धोनी अपनी वाइफ साक्षी धोनी और बेबी जीवा के साथ ग्राउंड में नजर आए। जीवा और साक्षी ने आकर धोनी को मैदान में गले लगा लिया। धोनी की उनकी फैमिली के साथ कुछ तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं, जिसमें धोनी अपनी फैमिली को हग करते हुए नजर आ रहे हैं।

जीवा ने दौड़कर लगाया धोनी को गले

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि चेन्नई सुपर किंग्स जब मैच जीत गई तो एमएस धोनी की बेटी जीवा दौड़कर मैदान पर पहुंची और पिता को गले से लगा लिया। इस दौरान धोनी को बेटी के बाल को सहलाते हुए देखा गया। पिता-बेटी की इस बॉन्डिंग को देखकर भारतीय फैंस बेहद खुश हैं

मैच की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 167 रन बनाए। अंत के ओवरों में बल्लेबाजी के लिए उतरे एमएस धोनी ने सिर्फ 9 गेंदों पर 20 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली जिसमें 2 छक्के और एक चौका शामिल था। मैच के दौरान स्टेडियम में माही की पत्नी साक्षी धोनी और बेटी जीवा मौजूद थीं।

बारिश के कारण रिजर्व दिन पर खेले गए इस फाइनल का अंत किसी परीकथा से कम नहीं था । जीत के लिये डकवर्थ लुईस प्रणाली के आधार पर चेन्नई को 15 ओवर में 172 रन का संशोधित लक्ष्य मिला । पासा पल पल पलटता रहा और मोहित शर्मा ने यार्कर की बौछार करके गुजरात की जीत पर लगभग मुहर लगा दी थी लेकिन जडेजा के इरादे कुछ और ही थे.चेन्नई को आखिरी दो गेंद पर दस रन की जरूरत थी और पांचवीं गेंद पर जडेजा ने लांग आफ पर छक्का जड़ डाला.

आखिरी गेंद पर जैसे ही उन्होंने चौका लगाया, कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को छोड़कर चेन्नई की पूरी टीम मैदान पर दौड़ पड़ी . संभवत: अपना आखिरी आईपीएल खेल रहे धोनी ने आंखों में आई नमी को छिपाने के लिये आंखें बंद कर ली । बाद में वह जश्न मनाने के लिये टीम के बीच पहुंचे.