डॉ.प्रमोद कुमार साहू बने महानगर कबड्डी संघ के पुनः अध्यक्ष!
रायपुर महानगर कबड्डी संघ की वार्षिक आमसभा एवं आगामी चार साल के लिये निर्वाचन प्रक्रिया आज स्थानीय प्रगति मैदान पंडरी में संपन्न हुई।बैठक में उपस्थित सदस्यों ने निर्विरोध रूप से पुनः डॉ.प्रमोद कुमार साहू को अपना अध्यक्ष चुना और सचिव के रूप में श्री रिखीराम ठाकुर निर्वाचित हुए।ज्ञात हो कि डॉ.प्रमोद कुमार साहू छ.ग.कबड्डी संघ…