नाले में डूबकर 2 युवकों की मौत:20 घंटे से ज्यादा चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मिला शव; नहाते वक्त हुआ हादसा
सक्ती जिले में नाले में डूब गए 2 युवकों का शव बुधवार को बरामद कर लिया गया है। सक्ती// सक्ती जिले में बगान नाले में डूब गए 2 युवकों का शव बुधवार को बरामद कर लिया गया है। दोनों युवक मंगलवार को नहाने के दौरान गहराई में चले गए थे, जिससे उनकी मौत हो गई। मामला मालखरौदा…