राजस्व मंत्री करेंगे वार्ड क्र. 25 अंतर्गत नवनिर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण व अन्य विकास कार्य का भूमिपूजन
कोरबा -नगर पालिक निगम केारबा के गजानंन सांई मंदिर के पास 23 सितम्बर को सुबह 10.30 बजे विधायक मद से वार्ड क्र. 25 अंतर्गत गजानंन सांई मंदिर के निकट सरयूपारीण द्विज परिवार के भूमि के पास 14 लाख 36 हजार रूपये की लागत से सामुदायिक भवन का लोकार्पण एवं प्रभारी मंत्री मद से वार्ड क्र….