बेमेतरा : जिला बेमेतरा अंतर्गत तहसील दाढ़ी, अस्तित्व में आ गयी, और यहां विधिवत कामकाज शुरू
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने महासमुंद से वर्चुअल शुभारंभ कियाबेमेतरा 20 अगस्त 2023 आज रविवार 20 अगस्त से राज्य में 13 अनुविभाग और 18 तहसीलें अस्तित्व में आ गयी और यहां विधिवत कामकाज शुरू हो गया। जिला बेमेतरा अंतर्गत तहसील दाढ़ी का गठन किया गया है। आज से इस तहसील में कामकाज शुरू हो गया है…