बेमेतरा : जिला बेमेतरा अंतर्गत तहसील दाढ़ी, अस्तित्व में आ गयी, और यहां विधिवत कामकाज शुरू
Last Updated on 1 year by CITY REPORTER | Published: August 21, 2023
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने महासमुंद से वर्चुअल शुभारंभ किया
बेमेतरा 20 अगस्त 2023
आज रविवार 20 अगस्त से राज्य में 13 अनुविभाग और 18 तहसीलें अस्तित्व में आ गयी और यहां विधिवत कामकाज शुरू हो गया। जिला बेमेतरा अंतर्गत तहसील दाढ़ी का गठन किया गया है। आज से इस तहसील में कामकाज शुरू हो गया है । इसे मिला कर जिले में तहसीलों की संख्या बढ़कर 9 हो गयी। वर्तमान में 8 तहसील बेमेतराए बेरलाए साजाए नवागढ़, देवकर, थानखम्हरिया, नादघाट, और भिंभौरी है। जिले में तहसील दाढ़ी की स्थापना से तहसीलों की संख्या बढ़कर 9 हो गयी है। इससे अब ज़िले में शासकीय योजनाओं के सुचारू रूप से क्रियान्वयन एवं प्रशासनिक कामकाज में कसावट लाने में सुविधा होगी। शासन की योजनाएं एवं मूलभूत सुविधाएं स्थानीय आम जनता को आसानी से उपलब्ध होगी।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज रविवार 20 अगस्त को महासमुंद में पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की जयंती श्सद्भावना दिवसश् के अवसर पर वर्चुअल शुभारंभ किया । इन नवीन तहसीलों एवं अनुविभाग के प्रारंभ होने से राज्य में अब 122 राजस्व अनुविभाग एवं 250 तहसीलें हो जाएंगी।