पहले टक्कर मारी फिर 1 KM तक घसीटा: बाइक में फंसे मासूम की लहूलुहान होकर मौत, लोगों के चिल्लाने पर भी नहीं रुका आरोपी…
गरियाबंद// गरियाबंद जिले में खेलने के दौरान बच्चे की बाइक से टक्कर हो गई। टक्कर के बाद 4 साल का बच्चा लेग गार्ड में फंस गया। इधर बाइक सवार गाड़ी को रोकने के बजाय बच्चे को 1 किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गया। इससे मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल ले जाने पर…