कनकी मेले में मिली कपड़ा व्यवसायी की लाश: नाले में संदिग्ध हालत में पड़ा मिला शव, हत्या या हादसा की जांच में जुटी पुलिस…

कोरबा// कोरबा जिले के ग्राम कनकी में एक नाले में युवक की लाश मिली है। मृतक की पहचान कोरबा के राताखार में रहने वाले चंद्रकुमार बंजारे (24) के रूप में की गई है। युवक कपड़े का कारोबार करता था। मामला उरगा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, कपड़ा व्यवसायी चंद्रकुमार बंजारे 28 अगस्त को कनकी में आयोजित मेले में कपड़ा बेचने के लिए गया हुआ था। यहां से वो घर वापस नहीं लौटा। काफी रात तक भी बेटे के वापस नहीं लौटने पर चिंतित पिता शिव नारायण बंजारे कुछ लोगों के साथ कनकी मेले में पहुंचे। यहां काफी तलाश करने पर चंद्रकुमार की लाश खेत के पास एक गड्ढेनुमा नाले में मिली। इसके बाद उन्होंने उरगा थाना पुलिस को सूचना दी।

कोरबा जिले के ग्राम कनकी में एक नाले में युवक की लाश मिली है।

कोरबा जिले के ग्राम कनकी में एक नाले में युवक की लाश मिली है।

घटना की जानकारी मिलते ही उरगा थाना प्रभारी युवराज तिवारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि शव को नाले से निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया। शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं होने के चलते पुलिस हत्या की आशंका से इनकार कर रही है।

पुलिस ने परिजनों का बयान दर्ज किया। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।

पुलिस ने परिजनों का बयान दर्ज किया। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।

वहीं परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। मृतक के पिता शिवनारायण बंजारे ने बताया कि उसके बेटे की इतवारी बाजार में दुकान है। वो हर सोमवार को कनकी मेले में कपड़ा बेचने के लिए जाता था, लेकिन इस बार वो वहां से वापस नहीं लौटा। थाना प्रभारी युवराज तिवारी ने कहा कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असल वजहों का खुलासा हो सकेगा।