बाल्को के बी.एम.एस नेता संजीव शरद शर्मा ने 200 लोगों के साथ किया कांग्रेस प्रवेश
कोरबाः उद्योगों के माध्यम से स्थानीय लोगों को रोजगार दिलाना मेरी और मेरी सरकार की प्राथमिकता में शामिल हैं। उक्ताशय के उद्गार बाल्को क्षेत्र के बी.एम.एस नेता संजीव शरद शर्मा व भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष बल्लू के नेतृत्व में 200 लोगों के कांग्रेस प्रवेश के अवसर पर शहर विधायक जयसिंह ने व्यक्त किए।उन्होंने ने कहा कि…