CG-कांग्रेस की पहली सूची में हो सकते हैं 45 नाम: जहां विधायक नहीं, वहां पहले तय हो सकते हैं प्रत्याशी; 10-15 नए चेहरे भी संभावित…

रायपुर// छत्तीसगढ़ चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची 15 अक्टूबर तक जारी हो सकती है। चर्चा है कि इस लिस्ट में 40 से 45 नाम होंगे। इनमें सीएम भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव सहित अन्य मंत्रियों के नाम हो सकते हैं। इनके अलावा चित्रकोट से पीसीसी चीफ दीपक बैज चुनाव लड़ सकते हैं।

रायपुर में मंगलवार को कांग्रेस चुनाव समिति की अंतिम बैठक हुई थी। इसके बाद नामों की लिस्ट लेकर नेता दिल्ली रवाना हुए थे। - Dainik Bhaskar

रायपुर में मंगलवार को कांग्रेस चुनाव समिति की अंतिम बैठक हुई थी। इसके बाद नामों की लिस्ट लेकर नेता दिल्ली रवाना हुए थे।

पहली सूची में ज्यादातर नाम उन प्रत्याशियों के हो सकते हैं, जिन सीटों पर पहले चरण में मतदान होना है। चर्चा इस बात कि भी है कि पहली सूची में 10 से 15 नए चेहरों को जगह दी जा सकती है। वहीं सूबे के मंत्री गुरु रुद्र कुमार की विधानसभा सीट अहिवारा से बदलकर नवागढ़ किए जाने की भी चर्चा है।

गुरु रुद्र कुमार को नवागढ़ सीट से चुनाव लड़ाए जाने की चर्चा है।

गुरु रुद्र कुमार को नवागढ़ सीट से चुनाव लड़ाए जाने की चर्चा है।

कांग्रेस का फोकस फिलहाल प्रदेश की 19 सीटों पर हैं, जहां पार्टी का एक भी विधायक नहीं है। ऐसे में संभावना है कि इन सीटों के लिए भी प्रत्याशी पहले ही लिस्ट में जारी किए जा सकते हैं। जिसके चलते उन्हें तैयारियों के लिए ज्यादा समय मिल सके।

महंत रामसुंदर दास रायपुर के दूधाधारी मठ के महंत हैं।

महंत रामसुंदर दास रायपुर के दूधाधारी मठ के महंत हैं।

रायपुर दक्षिण सीट के लिए मंथन जारी

रायपुर दक्षिण को लेकर लगातार मंथन हो रहा है। रविवार को हुई प्रदेश चुनाव समिति और स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद महंत रामसुंदर दास के नाम पर चर्चा जोर-शोर से हो रही है। महंत रामसुंदर दास जांजगीर-चांपा से टिकट मांग रहे हैं, पर पार्टी दूधाधारी मठ के धार्मिक असर को देखते हुए उन्हें रायपुर दक्षिण से मैदान में उतारने की तैयारी कर रही है।

कांग्रेस की पहली सूची में हो सकते हैं ये नाम

विधानसभा सीटसंभावित प्रत्याशीविधानसभा सीटसंभावित प्रत्याशी
पाटनभूपेश बघेलबस्तरलखेश्वर बघेल
अंबिकापुरटीएस सिंहदेवजगदलपुरराजीव शर्मा
साजारवीन्द्र चौबेचित्रकोटदीपक बैज
कवर्धामोहम्मद अकबरदंतेवाड़ाछविन्द्र कर्मा
दुर्ग ग्रामीणताम्रध्वज साहूबीजापुरविक्रम मंडावी
कोंडागांवमोहन मरकामरायपुर दक्षिणमहंत रामसुंदर दास
कोंटाकवासी लखमाबिल्हाप्रमोद नायक
सीतापुरअमरजीत भगतकुरूदनीलम चंद्राकर
खरसियाउमेश पटेलभाटापारासुशील शर्मा
डौंडी लोहारअनिला भेड़ियाबेलतरारामशरण यादव
नवागढ़गुरु रुद्र कुमारमस्तूरीप्रेमचंद जायसी
आरंगशिव डहरियाअकलतराराघवेंद्र सिंह
पंडरियाअर्जुन तिवारीकोरबाजय सिंह अग्रवाल
खैरागढ़गिरवर जंगेलमुंगेलीरूपलाल कोसरे
डोंगरगढ़थानेश्वर पाटिलाबिन्द्रानवागढ़संजय नेताम
राजनांदगांवजितेंद्र मुदलियारधमतरीमोहन लालवानी
डोंगरगांवदलेश्वर साहूकोटाअटल श्रीवास्तव
खुज्जीछन्नी साहूलोरमीपवन अग्रवाल
मोहला-मानपुरइंद्रा शाह मंडावीबलौदाबाजारशैलेष नितिन त्रिवेदी
अंतागढ़अनूप नागपामगढ़गोरेलाल बर्मन
भानुप्रतापुरसावित्री मंडावीजैजैपुरटेकचंद्र चंद्रा
कांकेरशंकर ध्रुवानारायणपुररजनू नेताम
केशकालसंतराम नेताम

छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार मंडल के अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल, युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा, महापौर एजाज ढेबर और निगम सभापति प्रमोद दुबे भी रायपुर दक्षिण सीट से अपनी-अपनी दावेदारी कर रहे हैं।