KORBA: सीईओ नागेश लौटे, करतला का फिर मिला प्रभार……
कोरबा। जनपद पंचायत करतला के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एमएस नागेश के चिकित्सा अवकाश पर लौटाने के फल स्वरुप उनकी पदस्थापना करतला जनपद में आगामी आदेश तक पुनः की गई है। उनके अवकाश पर रहने के दौरान रुचि शार्दुल को यहां का प्रभार सौंपा गया था। डिप्टी कलेक्टर शार्दुल की यहां से वापसी कर दी गई…