
ऑनलाइन मंगाया केक खाने से बच्ची की मौत: परिवार के 4 सदस्यों की मुश्किल से जान बची; बर्थडे पर ऑर्डर किया था…
पटियाला// पंजाब के पटियाला में केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत हो गई। इसके अलावा 4 अन्य लोगों की भी तबीयत बिगड़ गई। परिवार ने बच्ची के बर्थडे पर ऑनलाइन केक ऑर्डर किया था। पुलिस ने इस मामले में अदालत बाजार स्थित केक कान्हा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। यह…