
15 बसों से वसूले 48 हजार रुपए चालान: दस्तावेज में कमी और परमिट खत्म मिले, स्कूल बस में दुर्घटना के बाद कार्रवाई…
कबीरधाम// कबीरधाम जिले में परिवहन विभाग ने शहर के बाहर और अंदर आने-जाने वाली वाहनों की जांच की। इस दौरान कुछ ही घंटे में 15 यात्री बस बिना परमिट, फिटनेस, बिना टैक्स भुगतान किए वाहन पाए गए। इन पर 48 हजार रुपए की चालानी कारवाई की गई है। एक बस से 1 लाख तीन हजार…