15 बसों से वसूले 48 हजार रुपए चालान: दस्तावेज में कमी और परमिट खत्म मिले, स्कूल बस में दुर्घटना के बाद कार्रवाई…

Last Updated on 7 months by City Hot News | Published: April 13, 2024

कबीरधाम// कबीरधाम जिले में परिवहन विभाग ने शहर के बाहर और अंदर आने-जाने वाली वाहनों की जांच की। इस दौरान कुछ ही घंटे में 15 यात्री बस बिना परमिट, फिटनेस, बिना टैक्स भुगतान किए वाहन पाए गए। इन पर 48 हजार रुपए की चालानी कारवाई की गई है। एक बस से 1 लाख तीन हजार 255 रुपए चालान जमा कराया गया, वहीं 3 बसों को जब्त किया गया है।

दरअसल, शनिवार सुबह सिटी कोतवाली क्षेत्र में प्राइवेट स्कूल की बस में आग लग गई थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर जन्मेजय मोहबे ने जिला परिवहन विभाग को बिना फिटनेस, परमिट वाले सभी वाहनों पर कारवाई करने के निर्देश दिए। बता दें कि स्कूल बस में लगे आग को तुरंत बुझा लिया गया था, जिससे बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बस में 25-30 बच्चे सवार थे।

वाहनों के दस्तावेज की चेकिंग की गई

जिला परिवहन अधिकारी मोहनलाल साहू ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर जिले के सरहदी सीमा बिलासपुर मार्ग, राजनांदगांव मार्ग पर विभागीय अधिकारियों के द्वार वाहनों के दस्तावेज की चेकिंग की गई। इस दौरान 15 बस के दस्तावेज में कमी और परमिट समाप्त हो चुका था।

आगे भी जारी रहेगी कारवाई

कुछ के बीमा और अन्य दस्तावेज में कमी पाई गई, जिसपर मोटरयान अधिनियम 1988 के तहत कार्रवाई करते हुए 48 हजार रुपए का चालानी कारवाई की गई। वहीं एक बस के द्वारा मोटरयान जमा नहीं किया गया था उससे 1 लाख 3 हजार 255 रुपए की वसूली की गई। यह कारवाई आगे भी जारी रहेगी।