
177 यात्रियों को लेकर उड़ रहे प्लेन का दरवाजा उखड़ा:16 हजार फीट की ऊंचाई पर प्रेशर घटा, ऑक्सीजन मास्क खुले; पूरी फ्लीट की उड़ानें रद्द..
अमेरिका में अलास्का एयरलाइंस की बोइंग 737-9 मैक्स फ्लाइट के साथ शनिवार को बड़ा हादसा होते-होते रह गया। पोर्टलैंड से कैलिफोर्निया के ओंटारियो जा रहा प्लेन टेकऑफ के बाद जब 16.32 हजार फीट की ऊंचाई पर पहुंचा, तो विमान का दरवाजा टूटकर हवा में उड़ गया। यह प्लेन का इमरजेंसी एग्जिट डोर था। फुटेज बोइंग…