जॉर्डन प्रिंस के भव्य निकाह में शामिल होंगे दुनियाभर के राजा-रानी
Last Updated on 1 year by City Hot News | Published: June 1, 2023
Jordan Crown Prince Rajwa Alseif Wedding : जॉर्डन क्राउन प्रिंस की शादी में दुनियाभर के कई रॉयल्स हिस्सा लेंगे। उनकी शादी सऊदी अरब के एक बड़े बिजनसमैन की बेटी रजवा अल-सैफ के साथ हो रही है। जॉर्डन में 1 जून को सरकारी अवकाश का ऐलान कर दिया गया है।
- 1/8जॉर्डन प्रिंस के भव्य निकाह में शामिल होंगे दुनियाभर के राजा-रानी
- 2/81 जून को हो रही शादीजॉर्डन के क्राउन प्रिंस हुसैन बिन अब्दुल्ला अपनी मंगेतर रजवा अल-सैफ से 1 जून को अम्मान में ज़हरान पैलेस में शादी करेंगे। इस शाही निकाह में दुनिया की बड़ी-बड़ी हस्तियां शिरकत करेंगी। (तस्वीरें : इंस्टाग्राम)
- 3/8जिल बाइडन बनेंगी मेहमानखबरों की मानें तो अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन की पत्नी और देश की प्रथम महिला जिल बाइडन भी जॉर्डन की इस शादी में हिस्सा लेने वाली हैं। उन्होंने खुद ट्विटर पर इसकी पुष्टि की है।
- 4/8नीदरलैंड्स का शाही परिवारनीदरलैंड्स के किंग विलेम-अलेक्जेंडर, क्वीन मैक्सिमा और राजकुमारी कैथरीना-अमलिया भी इस शादी में हिस्सा ले रहे हैं। नीदरलैंड्स की रॉयल हाउस वेबसाइट ने इसकी पुष्टि की है।
- 5/8मलेशिया के राजा-रानीमलेशिया की क्वीन अज़ीज़ा ने भी हाल ही में रॉयल वॉचर ब्लॉग को बताया कि वह और उनके पति किंग अब्दुल्ला भी शाही शादी का हिस्सा बनने के लिए जॉर्डन जाएंगे।
- 6/8बिलावल भुट्टो बनेंगे मेहमानबुधवार को खबर आई कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी भी इस शाही शादी में हिस्सा लेने के लिए जॉर्डन रवाना हो चुके हैं। जॉर्डन के बाद वह 5 से 7 जून तक इराक की यात्रा करेंगे।
- 7/8शादी में शामिल होंगे 140 मेहमानजॉर्डन के रॉयल हाशमाइट कोर्ट ने बुधवार को बताया कि शादी में 140 मेहमान हिस्सा लेंगे जिनमें जॉर्डन के शाही परिवार के सदस्य, दुनियाभर के अन्य रॉयल्स और देशों के प्रमुख शामिल हैं।
- क्राउन प्रिंस की शादी को देश में किसी उत्सव की तरह मनाया जा रहा है। एक फ्री कॉन्सर्ट के साथ सोमवार को जश्न की शुरुआत हुई। देश में 1 जून को सरकारी अवकाश घोषित किया गया है।