WPI Inflation: थोक महंगाई दर में आई गिरावट, मार्च में फरवरी के 3.85% के मुकाबले घटकर 1.34% पर पहुंची…
Last Updated on 2 years by City Hot News | Published: April 17, 2023
नई दिल्ली// थोक महंगाई दर में मार्च के महीने में गिरावट दर्ज की गई है। डब्ल्यूपीआई इन्फ्लेशन मार्च महीने में फरवरी के 3.85% के मुकाबले घटकर 1.34% पर पहुंच गई है। थोक महंगाई दर का जाता आंकड़ा पिछले 29 महीनों में सबसे कम है। मार्च 2022 में थोक महंगाई दर 14.62 प्रतिशत रही थी। मार्च में थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति में गिरावट से कुछ दिन पहले सांख्यिकी व कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय ने 12 अप्रैल को कहा था कि खुदरा मुद्रास्फीति पिछले महीने घटकर 15 महीने के निचले स्तर 5.66 प्रतिशत पर आ गई।
मार्च, 2023 में मुद्रास्फीति की दर में गिरावट मुख्य रूप से बुनियादी धातुओं, खाद्य उत्पादों, वस्त्रों, गैर-खाद्य वस्तुओं, खनिजों, रबर, प्लास्टिक उत्पादों, कच्चे पेट्रोलियम पव प्राकृतिक गैस और कागज व उससे बने उत्पादों की कीमतों में गिरावट के कारण आई है।