Vastu Tips For Career Growth: करियर में प्रभाव और तरक्की के लिए आजमाएं वास्तु के ये आसान टिप्स…
Last Updated on 2 years by City Hot News | Published: May 23, 2023
Vastu Tips For Career Growth: कई बार कड़ी मेहनत करने के बाद भी करियर में वह मुकाम नहीं मिल पाता, जिसके लिए इतनी मेहनत की हो। इसके लिए वास्तु के कुछ उपाय आपकी मदद कर सकते हैं। वास्तु शास्त्र के ये उपाय करियर में आपके प्रभाव को बढ़ाते हैं और तरक्की के मार्ग प्रशस्त करते हैं। आइए जानते हैं करियर में तरक्की के लिए किए जाने वाले वास्तु के इन उपायों के बारे में….
करियर में तरक्की के लिए दिन पर दिन कई तरह की चुनौतियों और प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ता है, जिसकी वजह से करियर में अपना एक नया मुकाम बनाना और भीड़ से अलग दिखना मुश्किल होता जा रहा है। हर किसी की चाहत होती है कि वह कामयाब बने लेकिन कभी कभार बुद्धिमान, मेहनती और योग्यता होने के बाद भी कामयाबी मिलना संभव नहीं हो पाता है। ऐसे वास्तु शास्त्र के आसान उपाय आपकी मदद कर सकते हैं। वास्तु के ये उपाय आपके जीवन में संतुलन लाते हैं और कार्यों को आसान बनाते हैं, जिससे करियर में तरक्की, प्रभाव और लाभ में वृद्धि हो सके। आइए जानते हैं करियर में ग्रोथ के लिए वास्तु के इन उपायों के बारे में…
इस बात का ध्यान रखें
वास्तु शास्त्र के अनुसार, सबसे पहले आप ऑफिस में जहां बैठते हैं, वहां पूरी तरह साफ सफाई रखें और सामान को अधिक ना फैलाएं। इस तरह की डेस्क होने से करियर में बाधा आती है। वहीं हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि जिस डेस्क पर आप काम कर रहे हैं, उसको उत्तर, उत्तर-पूर्व या फिर पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए। ऐसा करने से आपके कार्यों में आ रही अड़चन दूर होती है।
डेस्क पर इन चीजों को रखें
जिस डेस्क पर आप काम कर रहे हैं, वहां आप क्रिस्टल, बांस का पौधा, सिक्कों का जहाज, जापानी बिल्ली आदि चीजें रख सकते हैं। ऐसा करना बहुत शुभ माना जाता है और आपके आसपास के माहौल के सकारात्मक और ऊर्जावान बनाता है। साथ ही हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि आप जहां बैठे हों, वह जगह मेन गेट से दूर हो।
वर्क फ्रॉम हॉम वाले ध्यान दें
अगर आप वर्क फ्रॉम हॉम कर रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि बेडरूम को वर्क प्लेस ना बनाएं। ऐसा करना आपके करियर के लिए नुकसानदायक हो सकता है। वहीं हमेशा ध्यान रखें कि जहां आप काम कर रहे हैं, वहां प्राकृतिक रोशनी ज्यादा हो, वास्तु में यह शुभ माना जाता है। ऐसा करने से करियर में लाभ के योग बनते हैं।
ऐसी जगह पर ना बैठें
हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि जहां आप काम कर रहे हों वहां बैठने का स्थान वास्तु के अनुसार हो। कभी भी ऐसे स्थान पर न बैठें जहां आपकी कुर्सी के पीछे दीवार हो या ऑफिस या कारोबारी का मेन गेट आपकी कुर्सी के पीछे हो। पीछे दीवार होने या कार्यस्थल का मेन गेट होने से जीवन में नकारात्मकता आती है और शुभ परिणाम नहीं मिल पाते इसलिए हमेशा इस चीज का अवश्य ध्यान रखें।
इस दिशा में रखें लैपटॉप या कंप्यूटर
अगर आप कार्यस्थल पर लैपटॉप या कंप्यूटर पर काम करते हैं तो उसको सही दिशा होना बहुत जरूरी है। लैपटॉप या कंप्यूटर को हमेशा ईशान कोण में रखना चाहिए। वहीं अगर कैबिन में बैठते हैं तो ध्यान रखें कि केबिन को उत्तर दिशा, पूर्व दिशा या ईशान कोण में होना चाहिए। ऐसा करने से करियर में एक नया मुकाम मिलने में मदद मिल सकती है।
ऐसी होनी चाहिए कुर्सी मेज
ऑफिस में हमेशा ऐसी कुर्सी पर बैठना चाहिए, जिसकी बैक साइड ऊंची हो और यह भी ध्यान रखना चाहिए कि कुर्सी के ऊपर कोई बीम ना हो, ऐसी चीजें तरक्की के मार्ग में बाधा लाती हैं। वहीं इस बात का भी ध्यान रखें कि काम करने की टेबल लकड़ी या कांच की अंडाकार में होनी चाहिए। ऐसा करने से आपके प्रभाव में वृद्धि होती है और लाभ भी मिलता है।
नोट : यह तमाम जानकारी जनरुचि को ध्यान में रखकर दी जा रहा है, ज्योतिष और धर्म के उपाय और सलाहों को अपनी आस्था और विश्वास पर आजमाएं। कंटेंट का उद्देश्य मात्र आपको बेहतर सलाह देना है। इस संदर्भ में हम किसी प्रकार का कोई दावा नहीं करते हैं।