G20 मीटिंग का दूसरा दिन: भारत बोला- फिल्मों की शूटिंग के लिए कश्मीर से बेहतर जगह कोई नहीं; चीन समेत 5 देश हिस्सा नहीं ले रहे…
Last Updated on 2 years by City Hot News | Published: May 23, 2023
कश्मीर में 22 मई को शुरू हुई G20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की मीटिंग का आज दूसरा दिन है। शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर में बैठक हो रही हैं। मीटिंग में शामिल होने आए डेलिगेट्स आज कश्मीर के कई खूबसूरत जगहें जैसे परी महल, चश्मा शाही, निशात गार्डन, पोलो व्यू मार्केट घूमेंगे। इसके बाद डेलिगेट्स के लिए एक खास डिनर भी आयोजित किया जाएगा
तस्वीर कश्मीर की है, जहां आज G20 की टूरिज्म मीटिंग का दूसरा दिन है।
।
इससे पहले सोमवार को शेरपा अमिताभ कांत ने कहा- फिल्मों की शूटिंग के लिए कश्मीर से बेहतर कोई जगह हो ही नहीं सकती। हमारा फोकस इकोनॉमी को बूस्ट करने के अलावा फिल्म टूरिज्म बढ़ाने पर भी है। सरकार यहां आने वाले फिल्ममेकर्स की लोकेशन ढूंढने में, लोकेशन शिफ्ट करने में मदद भी करेगी।
इस मीटिंग में 5 देश चीन, सऊदी अरब, तुर्किये, इंडोनेशिया और इजिप्ट शामिल नहीं हो रहे हैं। वहीं, 22 मई को श्रीनगर पहुंचे अन्य विदेशी डेलिगेट्स का एयरपोर्ट पर पारंपरिक वेशभूषा में कश्मीरी युवतियों ने स्वागत किया था।
G20 की बैठक शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में 22 मई से 24 मई तक हो रही है।
एक्टर राम चरण ने डेलिगेट्स के साथ नाटू-नाटू पर डांस किया
मीटिंग में गेस्ट के तौर पर पहुंचे फिल्म एक्टर रामचरण तेजा ने डेलिगेट्स के साथ अपनी फिल्म RRR के मशहूर गाने ‘नाटू-नाटू’ पर डांस किया। उन्होंने कहा- कश्मीर में कुछ जादू है। मैं 1986 से यहां कई बार आ चुका हूं। मेरे पिता फिल्मों की शूटिंग के लिए गुलमर्ग और सोनमर्ग आया करते थे। मैं खुद एक शूटिंग के सिलसिले में 2016 में यहां आया था।
इस फुटेज में रामचरण तेजा फॉरेन डेलिगेट्स के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं।
भारत ने कहा- टूरिज्म वर्किंग ग्रुप देखेगा धरती पर स्वर्ग कैसा होता है
इसके पहले G-20 इंडियन प्रेसिडेंसी के चीफ कोऑर्डिनेटर हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा था- इस मीटिंग में शामिल होने वाले डेलिगेट्स यहां आकर देख सकेंगे कि धरती पर स्वर्ग कैसा होता है।
टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की यह मीटिंग 22 से 24 मई तक होगी। एक रिपोर्ट के मुताबिक कश्मीर के युवाओं को पूरा भरोसा है कि इस मीटिंग के बाद कश्मीर में फॉरेन टूरिस्ट की तादाद काफी तेजी से बढ़ेगी।
श्रीनगर एयरपोर्ट पर फॉरेन डेलिगेट्स का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया था।
लोकल इकोनॉमी को बूस्टर डोज
- लोकल एडमिनिस्ट्रेशन को पूरा भरोसा है कि इस मीटिंग के जरिए लोकल इकोनॉमी को पावर बूस्टर डोज मिलेगा।
- जम्मू-कश्मीर की हैंडलूम इंडस्ट्री, पश्मीना शॉल और ड्राय फ्रूट बिजनेस को नया आयाम मिलेगा। इससे भी बढ़कर टूरिज्म सेक्टर है। यही वजह है कि केंद्र सरकार और लोकल एडमिनिस्ट्रेशन ने दिन-रात एक करके इस मीटिंग को कामयाब बनाने के लिए कमर कसकर काम किया।
- यहां आने वाले मेहमानों को ये भी दिखाया जाएगा कि घाटी में अमन बहाली हो चुकी है और अब यह दुनिया के हर हिस्से से आने वाले टूरिस्ट के लिए पूरी तरह महफूज है।
मेहमानों के लिए कश्मीर की लोक संस्कृति के गीत और नृत्य प्रस्तुत किए गए।
गुलमर्ग नहीं जाएंगे मेहमान
- NIA ने 21 मई को आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ओवर ग्राउंड वर्कर मोहम्मद उबैद मलिक को गिरफ्तार किया है। इसके बाद विदेशी मेहमानों को गुलमर्ग ले जाने का प्रोग्राम कैंसिल कर दिया गया है।
- NIA के मुताबिक, उबैद कुपवाड़ा का रहने वाला है। वह पाकिस्तान में बैठे जैश कमांडर से लगातार संपर्क में था। जांच में सामने आया है कि वह जैश कमांडर को सीक्रेट इन्फॉर्मेशन के अलावा सुरक्षाबलों के मूवमेंट की जानकारी भेज रहा था।
कश्मीर में G20 टूरिज्म की बैठक में शामिल हुए फॉरेन डेलिगेट्स ने शिकारे का आनंद लिया।
इन देशों के डेलिगेट्स भी बुलाए
G20 देशों के अलावा भारत ने बांग्लादेश, मॉरिशस, नीदरलैंड, नाइजीरिया, ओमान, सिंगापुर, स्पेन से भी गेस्ट बुलाए हैं। वहीं अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं में UN, IMF, वर्ल्ड बैंक, WHO, WTO, ILO, FSB, OECD, AU चेयर, NEPAD चेयर, ASEAN चेयर, ADB, ISA तथा CDRI को भी न्योता दिया गया है।
आज से G 20 की ट्रेड और इन्वेस्टमेंट ग्रुप की भी बैठक
टूरिज्म के अलावा G20 देशों की दूसरी ट्रेड और वर्किंग ग्रुप की 3 दिन की बैठक भी शुरू होने जा रही है। बैठक आज से बेंगलुरु में होगी। इसमें 100 से ज्यादा डेलिगेट्स शामिल हो रहे हैं, जिनमें कई अंतर्राष्ट्रीय संस्थाएं भी शामिल होंगी। इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में टेक्नोलॉजी की भूमिका पर चर्चा की जाएगी। साथ ही वर्ल्ड ट्रेड आर्गनाइजेशन में बदलावों पर भी बात होगी।