Nirjala Ekadashi 2023 Upay: निर्जला एकादशी पर करें तुलसी से जुड़े ये आसान उपाय, जीवन में नहीं होगी धन की कमी
Last Updated on 2 years by City Hot News | Published: May 23, 2023
Nirjala Ekadashi Ke Upay : निर्जला एकादशी को बाकी सभी एकादशी में सबसे सर्वश्रेष्ठ माना जाता है। इस दिन व्रत रखने से व्यक्ति को पापों से मुक्ति मिलती है और भगवान विष्णु की कृपा बनी रहती है। साथ ही इस दिन तुलसी से जुड़े कुछ उपाय करने से व्यक्ति को धन, स्वास्थ्य और पारिवारिक समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है। निर्जला एकादशी के दिन जरुर आजमाकर देखें ये 5 आसान उपाय।
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि के विशेष महत्व है। उन्हीं में से एक है निर्जला एकादशी। निर्जला एकादशी को बाकी सभी एकादशी में सबसे श्रेष्ठ माना गया है। निर्जला एकादशी का व्रत भीम ने भी रखा था। इसलिए इसे भीम एकादशी के नाम से भी जाना जाता है। निर्जला एकादशी के दिन भगवान विष्णु की उपासना करने से वह जल्दी प्रसन्न होते हैं। निर्जला एकादशी के दिन कुछ आसान उपाय करने से भगवान विष्णु के साथ साथ माता लक्ष्मी की कृपा भी प्राप्त होती है। आइए जानते हैं निर्जला एकादशी पर तुलसी से जुड़ी कुछ आसान उपाय।
निर्जला एकादशी उपाय : भोग में डाले तुलसी के पत्ते
निर्जला एकादशी के दिन भगवान विष्णु के लिए चरणामृत और पंजीरी का भोग भोग जो तैयार करें उसमें तुलसी के पत्ते जरूर डालें। इसके बाद ही भगवान विष्णु को भोग लगाएं। ऐसा करने से भगवान विष्णु की विशेष कृपा प्राप्त होती है। भगवान विष्णु के लिए तुलसी के पत्ते मिलाना बहुत ही लाभकारी माना जाता है। इस उपाय को करने से व्यक्ति को धन संबंधी कोई कमी नहीं रहती है।
निर्जला एकादशी उपाय : तुलसी की करें परिक्रमा
निर्जला एकादशी के दिन तुलसी के पौधे में शाम के समय घी का दीपक जरूर जलाएं। साथ ही भगवान विष्णु के मंत्र का जप करें। 11 बार तुलसी के पौधे की परिक्रमा भी करें। इस उपाय से घर में यदि कलेश रहता है तो वह समाप्त हो जाता है और सुख शांति और खुशहाली बनी रहती है।
निर्जला एकादशी उपाय : तुलसी में जलाएं दीपक
निर्जला एकादशी के दिन मां तुलसी की पूजा करने से पापों से मुक्ति मिलती है। अगर किसी के काम नहीं बन रहे हैं तो इस दिन तुलसी के सामने दीपक जलाकर तुलसी माता की आरती करें। हालांकि, इस बात का विशेष ख्याल रखें की एकादशी के दिन तुलसी के पौधे को जल अर्पित नहीं करना चाहिए।
निर्जला एकादशी उपाय : तुलसी माता को लाल चुनरी अर्पित करें
अगर किसी की लव लाइफ में समस्या रहती है तो तुलसी माता को लाल चुनरी चढ़ाएं। लाल चुनरी को सौभाग्य का प्रतीक माना गया है। लाल चुनरी तुलसी को चढ़ाने से मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है।
निर्जला एकादशी उपाय : करें इस मंत्र का जप
निर्जला एकादशी के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि के बाद भगवान विष्णु के मंत्र ऊँ नमो वासुदेवाय मंत्र का जप करें। इस मंत्र का जप करते हुए माता तुलसी की आराधना करें और तुलसी को भोग अर्पित करें। साथ में भगवान विष्णु को भी। इस उपाय को करने से जीवन में खुशहाली बनी रहेगी