KORBA::: स्कूल की छत पर काम कर रहे मजदूरों पर मधुमक्ख्यिों ने किया हमला…एक की मौत, कई घायल…DPS स्कूल का मामला…
Last Updated on 2 years by City Hot News | Published: May 11, 2023
कोरबा।।। सिविल लाईन थानांतर्गत कोसाबाड़ी के पास संचालित दयानंद पब्लिक स्कूल में हुए हादसे के दौरान एक व्यक्ति का दर्दनाक अंत हो गया। स्कूल के छत पर काम कर रहे मजदूरों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया जिससे गोपाल जलतारे नामक व्यक्ति 20 फिट उंचाई से सीधे जमीन पर गिरा। सिर पर गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई। मृतक फोकटपारा का निवासी था। गोपाल की मौत होने से उसके परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। मधुमक्खियों के हमले में मौके पर काम कर रहे करीब 6 लोग घायल भी हुए है। मर्ग कायम कर पुलिस मामले की विवेचना में जुट गई है।
दयानंद पब्लिक स्कूल में काम चल रहा था, जहां 1 दर्जन से अधिक मजदूर काम कर रहे थे. मधुमक्खियों के हमले से बचने के दौरान करीब 20 फीट की ऊंचाई से वो गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं इस हमले में आधा दर्जन मजदूर भी घायल हो गए, जिनका इलाज जारी है. जानकारी के मुताबिक जिस मजदूर की मौत हुई है. मृतक का नाम गोपाल जलतारे (41) निवासी सर्वमंगला नगर बताया जा रहा है.