दैनिक वेतनभोगी महिला कर्मचारी ने डिप्टी रेंजर पर छेड़छाड़ का लगाया आरोप….डिप्टी रेंजर ने कहा- पत्नी के साथ संबंध ठीक नहीं हैं और उन्हें समय बिताने के लिए एक साथी की जरूरत है…एफआईआर दर्ज..

महासमुंद// छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में वन विभाग की एक दैनिक वेतनभोगी महिला कर्मचारी ने डिप्टी रेंजर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। उसका आरोप है कि डिप्टी रेंजर ने दफ्तर में बुलाकर कहा कि उनकी पत्नी के साथ संबंध ठीक नहीं हैं और उन्हें समय बिताने के लिए एक साथी की जरूरत है। महिला कर्मचारी की शिकायत पर पिथौरा वन परिक्षेत्र के डिप्टी रेंजर सत्येंद्र कश्यप के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।

घटना 18 मार्च की है। दरअसल, महिला कर्मचारी महासमुंद के पि​थारौ वन क्षेत्र में दैनिक वेनतभागी है। वहां कार्यालय में वो कम्प्यूटर ऑपरेटर का काम करती है।

थाने में दर्ज शिकायत के मुताबिक महिला कर्मचारी पौधा वितरण की जानकारी ऑनलाइन अपलोड कर रही थी। इसी दौरान दोपहर करीब 2 बजे तेंदूपत्ता शाखा प्रभारी सत्येंद्र कश्यप ने उन्हें अपने कार्यालय में बुलाया।

डिप्टी रेंजर ने महिला से अश्लील और अभद्र बातें कहीं। उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी के साथ संबंध ठीक नहीं हैं और उन्हें समय बिताने के लिए एक साथी की जरूरत है।

अधिकारियों ने बुलाया, लेकिन नहीं पहुंचे डिप्टी रेंजर

पीड़िता ने 19 मार्च को विभाग में शिकायत की। अधिकारियों ने डिप्टी रेंजर कश्यप को बुलाया, लेकिन वे पिथौरा से बाहर होने का बहाना बनाकर नहीं आए। इसके बाद महिला ने 24 मार्च को पिथौरा थाने में शिकायत दर्ज कराई।

वन विभाग के डीएफओ पंकज राजपूत ने बताया कि मामले की जांच विशाखा समिति को सौंपी गई है। एडिशनल एसपी प्रतिभा पांडेय ने कहा कि जांच जारी है और अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

डिप्टी रेंजर सत्येंद्र कश्यप के खिलाफ पिथौरा थाना में एफआईआर

डिप्टी रेंजर सत्येंद्र कश्यप के खिलाफ पिथौरा थाना में एफआईआर

शिकायत के बाद चार दिन बाद हुई एफआईआर

महिला कर्मचारी ने बताया कि डिप्टी रेंजर सत्येंद्र कश्यप ने मुझसे अश्लील और अभद्र बातें कहीं गई। जो किसी भी महिला के लिए अशोभनीय है। इसकी शिकायत थाने में गई थी। मैंने डिप्टी रेंजर की शिकायत डीएफओ, प्रबंध संचालक से की है। जब विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की, तो पीड़िता ने पिथौरा थाने में शिकायत दर्ज कराई। थाने में शिकायत के चार दिन बाद एफआईआर दर्ज कर ली गई है।