गांवों में बाढ़, आगजनी जैसे दुर्घटना से बचाव और राहत के लिए युवाओं को दी जाएगी ट्रेनिंग

Last Updated on 2 years by City Hot News | Published: May 9, 2023

  • गोल्डन आवर अंतर्गत दुर्घटना के आधे घंटे के भीतर घायलों को अस्पताल पहुंचाने की भी दी जाएगी ट्रेनिंग
  • गर्मी में राहगीरों को पीने का पानी उपलब्ध कराने बस स्टैंड, सार्वजनिक स्थानों में प्याऊ की होगी व्यवस्था
  • जिले के पर्यटन स्थलों के रखरखाव- मरम्मत तथा जरूरी सुविधाओं में होगी बढ़ोतरी
  • कलेक्टर श्री मलिक ने समय-सीमा की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में दिये निर्देश


गरियाबंद (CITY HOT NEWS)// जिले के युवाओं को आपदा प्रबंधन के मूलभूत गुर सिखाने के लिए कलेक्टर श्री प्रभात मलिक ने विशेष पहल की है। गांव में बाढ़ और आगजनी जैसे दुर्घटना से निपटने और बचाव में सहयोग के लिए गांव के दो-दो युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी। कलेक्टर ने इसके लिए गांव के राजीव युवा मितान क्लब में शामिल युवाओं को आवश्यक प्रशिक्षण देने के निर्देश जिला नगर सेनानी के अधिकारियों को दिए है। इस पहल से गांवों में कभी भी ऐसी दुर्घटना की स्थिति निर्मित होने पर गांव के युवा समय रहते लोगों को सुरक्षित करने में मदद कर सकेंगे। इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्गों से लगे सभी गांवों में सड़क दुर्घटना के दौरान गोल्डर ऑवर के अंतर्गत दुर्घटना के आधे घंटे के भीतर घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाने के लिए भी गांवों में दो-दो वालेंटियर नियुक्त किये जायेंगे। कलेक्टर ने इसके लिए एन.एच से लगे गांवों में दो-दो लोगों का चयन कर उन्हें दुर्घटना के बाद घायलों के जान बचाने के लिए किये जाने वाले प्रारंभिक इलाज, आवश्यक सावधानियां एवं बचाव के उपाय के बारे में ट्रेंनिंग देने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिये। इस पहल से समय रहते सड़क दुर्घटना से घायलों की जान बच सकेगी। साथ ही समय रहते घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जा सकेगा। समय-सीमा की समीक्षा बैठक में वन मण्डलाधिकारी श्री मणिवासगन एस, अपर कलेक्टर श्री अविनाश भोई, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव, सभी एसडीएम, जनपद सीईओ और विभागीय अधिकारीगण मौजूद रहे।
समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री मलिक ने विभिन्न विभागों में समय-सीमा के लंबित प्रकरणों की भी समीक्षा की। उन्होंने समय-सीमा के प्रकरणों का गंभीरता से निराकरण करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए राहगीरों को पीने का पानी उपलब्ध कराने सार्वजनिक स्थानों, बस स्टैण्ड, जनपद कार्यालयों और अनुविभागीय कार्यालयों में आवश्यक प्याऊ व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने ऐसे जगहों में लोगों को गर्मी के मौसम में पानी की कमी से राहत दिलाने सार्वजनिक प्याऊ संचालित करने के निर्देश दिये, जिससे आम नागरिकों और आने-जाने वाले लोगों को पीने के पानी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। साथ ही उन्हें आसानी से पानी मिल सकेगा। कलेक्टर श्री मलिक ने जिले के धार्मिक केन्द्रों और  पर्यटन स्थलों में रख-रखाव, मरम्मत और आवश्यक सुविधाओं में बढ़ोतरी के लिए किये जाने वाले कार्यों के प्रस्तावों की जानकारी विभागीय अधिकारियों से मांगी। जिससे पर्यटन की दृष्टि से जिले के प्रमुख स्थलों को और विकसित किया जा सके। जिले के सभी विकासखण्डों के एक-एक शासकीय राशन दुकानों को मॉडल राशन दुकान के रूप में विकसित किया जायेगा। इसके अंतर्गत राशन दुकान के बगल में शेड और शौचालय बनाये जायेंगे। साथ ही शासकीय खाद्यान्न आबंटन के साथ ही दैनिक उपयोगी की अन्य वस्तुएं भी शासकीय राशन दुकान में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे। कलेक्टर ने इसके लिए आवश्यक कार्य योजना बनाने के निर्देश खाद्य विभाग के अधिकारियों को दिये।