रात में आदिवासी कन्या आश्रम में नौ साल की छात्रा के गाल में उठा दर्द, अगली सुबह तोड़ा दम…

सूरजपुर// सूरजपुर के एक आदिवासी कन्या आश्रम में नौ वर्षीय छात्रा की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक डेडरी स्थित कन्या आश्रम में कक्षा दूसरी में पढ़ने वाली नौ साल की छात्रा को गाल में दर्द की शिकायत उठी थी। जिसके बाद वार्डन ने उसके गाल पर पट्टी लगाई।दर्द ज्यादा होने के चलते छात्रा ने रात को खाना भी नहीं किया। अगली सुबह जब बच्ची उठी नहीं तो छात्रा को अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां डाक्टरों ने छात्रा को मृत किया गया। पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता मौत के कारण का पता चल पाएगा ।