मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना: मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना से लोगों को मिल रही बेहतर और निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा…

Last Updated on 2 years by City Hot News | Published: May 9, 2023

  • योजना के तहत जिले में 23 हज़ार से अधिक लोगों का हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य जांच और ईलाज


गरियाबंद (CITY HOT NEWS)// छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के लोगों के प्रति संवेदनशील सोच से आज प्रदेश के हर वर्ग के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही है। प्रदेश में लोगों को घर के नजदीक ही निःशुल्क और उत्तम स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने हेतु छत्तीसगढ़ सरकार संकल्पित है। शहरी क्षेत्रों में निवास करने वाले लोगों के लिए राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना की शुरूआत की गई है। जिसके माध्यम से लोगों को घर के नज़दीक ही बेहतर और निःशुल्क इलाज व लैब टेस्ट की सुविधा मिल रही है। मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत गरियाबंद जिले में कैम्प के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाई जा रही है। इस योजना के तहत गरियाबंद जिले में 325 स्थानों में कैम्प के माध्यम से अब तक 23 हजार 691 लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया है। जिसमें से 22 हजार 390 मरीज़ों को स्वास्थ्य जांच उपरांत निःशुल्क दवाई वितरण किया गया है। जिसमें जिले के सभी 04 नगरीय निकायों में 7 हजार 180 लोगों का निःशुल्क लैब टेस्ट भी किया गया है। जिसमें नगरपालिका परिषद गरियाबंद में 81 स्थानों में कैम्प लगाकर 5 हजार 384 मरीजों का उपचार कर 5 हजार 171 मरीजों को निःशुल्क दवाई वितरण और 1 हज़ार 675 मरीजों का लैब टेस्ट किया गया है। इसी प्रकार नगर पंचायत राजिम में 96 स्थानों पर कैम्प लगाकर 7 हजार 508 मरीजों का उपचार कर 7 हजार 150 मरीजों को निःशुल्क दवाई वितरण किया गया व 2 हजार 27 मरीजों का लैब टेस्ट किया गया। नगर पंचायत फिंगेश्वर में 78 स्थानों पर कैम्प लगाकर 6 हजार 711 मरीजों का उपचार कर 6 हजार 419 मरीजों को निःशुल्क दवाई वितरण व 2 हजार 60 मरीजों का लैब टेस्ट किया गया। नगर पंचायत छुरा में 70 स्थानों पर कैम्प लगाकर 4 हजार 88 मरीजों का उपचार कर 3 हजार 650 मरीजों को निःशुल्क दवाई वितरण तथा 1418 मरीजों का लैब टेस्ट किया गया है।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में निवास करने वाले लोगों को घर के नज़दीक ही उत्तम स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना 01 नवंबर 2020 से शुरू की गई थी। नागरिकों को मोबाइल मेडिकल यूनिट के द्वारा कैम्प के माध्यम से निःशुल्क परामर्श, उपचार, दवाइयां और लैब टेस्ट की सुविधा प्रदान की जा रही है।