समाज हित में कार्य करने के लिए कलार समाज को सदैव आगे रहना होगा : स्वास्थ्य मंत्री

  • कलार समाज के कार्यों को उद्योग मंत्री ने सराहा
  • जायसवाल कलार समाज के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि सम्मानित

कलचुरी समाज की अपनी गौरवशाली इतिहास है, समाज ने देश व प्रदेश के विकास में अपना अतुलनीय योगदान दिया है। जायसवाल कलार समाज सदैव सर्वहित की बात करता रहा है और यह एक अच्छी सोच है। स्वजातीय बंधुओं को अपने संस्कृति और इतिहास पर गर्व करने के साथ-साथ भगवान सहस्त्रबाहु के आदर्शों को आत्मसात करने की जरूरत है। स्वास्थ्य, शिक्षा और सामाजिक हित में कार्य करने के लिए कलार समाज को सदैव आगे रहना होगा।
प्रदेश के लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण व चिकित्सा शिक्षा मामलों के मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने कोरबा के मिशन रोड स्थित कलचुरी भवन में जायसवाल कलार समाज के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि खुशी होती है कि समाज जब भी आयोजन करता है व्यापक हित के मुद्दे सामने लाता है। बीते महिनों कटघोरा में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मुख्य आतिथ्य में आयोजित सम्मेलन के दौरान कटघोरा में 100 बिस्तर अस्पताल की मांग की। जिसे पूरा करने के साथ-साथ बजट में शामिल किया गया और इस पर कार्य प्रारंभ कर दिया गया। श्रम, उद्योग व वाणिज्य मंत्री लखनलाल देवांगन ने संबोधित करते हुए कलार समाज के द्वारा दिए गए निरंतर सहयोग के लिए समाज का आभार जताते हुए कहा कि कलार समाज की ओर से जब भी किसी प्रकार की मांग पत्र सामने आई है उसे सहर्ष पूरा करने संकल्पित हूं। कलार समाज ने उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन द्वारा समाज को दिए गए सौगात के लिए आभार जताया।
महापौर संजूदेवी राजपूत ने समाज के द्वारा समय-समय पर किए जा रहे सामाजिक हित के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि कलचुरी जायसवाल भवन में निर्धन कन्याओं के विवाह में निरंतर दिए जा रहे रियायत और सहयोग के लिए कलार समाज के कार्यों को सराहा है। राष्ट्रीय कलचुरी राजवंश विकास एवं पुरातत्व शोध समिति के संयोजक कौन्तेय जायसवाल ने समाज के इतिहास और पुरातत्व के बारे में उपस्थित जनों को विस्तार से तथ्यात्मक और दस्तावेजी जानकारी के साथ अनेकोनेक बिन्दुओं पर अवगत कराया। कार्यक्रम को नगर पालिका कटघोरा के अध्यक्ष राज जायसवाल, नपं पाली के अध्यक्ष अजय जायसवाल, जिला पंचायत कोरबा के उपाध्यक्ष निकिता मुकेश जायसवाल, छत्तीसगढ़ हैहय क्षत्रिय कलचुरी समाज के प्रदेश अध्यक्ष मनोज राय, प्रगतिशील जायसवाल (कन्नौ.) कलार समाज के अध्यक्ष जितेन्द्र जायसवाल ने भी संबोधित किया। कोरबा जिले से नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि पार्षद अनुज जायसवाल, भानुमति, चंद्रकली, सुनीता, दीपक डिक्सेना, उप सरपंच व पंच रमेश, अनुराग, रेखा रामू, विक्की, प्रियंका, हिमांशु, प्रियेश, सरस्वती, बीता जायसवाल, विकास डिक्सेना, अंकित राय, नरेन्द्र डिक्सेना सहित देवेश कुमार जायसवाल, मॉडल प्रिशिखा और खेल के क्षेत्र में दिशा जायसवाल को शॉल, श्रीफल व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया। कार्यक्रम से पहले भगवान सहस्त्रबाहु की पूजा-अर्चना की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष रामगोपाल डिक्सेना ने की। कार्यक्रम में मंचस्थ अतिथि के रूप में जिला भाजपाध्यक्ष गोपाल मोदी, पूर्व अध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह, समाज के महामंत्री आनंद प्रसाद जायसवाल, कोषाध्यक्ष आनंद जायसवाल, मनोज पराशर, सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, विनोद जायसवाल, युवा सभा के अध्यक्ष संजय जायसवाल, कार्य. अध्यक्ष आशीष जायसवाल, मनीष जायसवाल, विरेन्द्र जायसवाल, रोशन जायसवाल, राजेश जायसवाल, जीवन जायसवाल, भास्कर जायसवाल उपस्थित थे। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन महिला सभा की अध्यक्ष पल्लवी जायसवाल ने किया।


0 कोरबा में जल्द खुलेगा नर्सिंग कॉलेज
सर्ववर्गीय जायसवाल सभा के निर्वाचित प्रतिनिधियों के सम्मान समारोह के दौरान उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन की मांग पर स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने घोषणा करते हुए कहा कि कोरबा में जल्द ही सर्वसुविधायुक्त शासकीय नर्सिंग कॉलेज खोला जाएगा। मंत्री की घोषणा का उपस्थित लोगों ने करतल ध्वनि के साथ स्वागत किया।
0 दीक्षा जायसवाल का हुआ अभिनंदन
छत्तीसगढ़, हिन्दी और भोजपुरी फिल्मों की स्टार और छइया-भुइया-3 सहित दर्जनों छत्तीसगढ़ी फिल्म की अभिनेत्री दीक्षा जायसवाल का आयोजन के दौरान समाज की ओर से मंत्री द्वय के द्वारा अभिनंदन करते हुए छत्तीसगढ़ी फिल्मों में छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बढ़ावा देने की अपेक्षा जताते हुए छत्तीसगढ़ का नाम देश में रौशन करने के लिए दीक्षा जायसवाल के अभिनय को सराहा।