रायपुर : प्रमुख सचिव श्री सोनमणि बोरा ने पीएम जनमन आवासों का किया निरीक्षण, आवश्यक सुधार कार्यों के दिए निर्देश

रायपुर(CITY HOT NEWS)//
आदिम जाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक विकास विभाग के प्रमुख सचिव श्री सोनमणि बोरा ने अपने सरगुजा प्रवास के दौरान विकासखण्ड अम्बिकापुर के ग्राम पंचायत खाला के कोरवा पारा में प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना के अंतर्गत निर्मित आवासों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने हितग्राही वितुल राम/ध्रुवा, शनिलाल/धुनधो तथा जलनी/धुनधो के आवासों का अवलोकन किया।
निरीक्षण के दौरान प्रमुख सचिव श्री बोरा ने कुछ आवासों में किचन प्लेटफार्म एवं विंडो (खिड़की) का निर्माण पर गंभीरता दिखाते हुए इन सुविधाओं को अनिवार्य रूप से पूर्ण कराने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
श्री बोरा ने सीईओ और तहसीलदार को निर्देशित किया कि शीघ्रता से किचन प्लेटफार्म और खिड़की निर्माण का कार्य पूरा किया जाए ताकि हितग्राहियों को आवास की पूर्ण सुविधा प्राप्त हो सके।
इस निरीक्षण के दौरान श्री बोरा ने ग्रामवासियों से भी संवाद किया एवं उनकी समस्याओं को सुना। प्रमुख सचिव ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि शासन की योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक समयबद्ध रूप से पहुंचेगा। ग्रामवासियों ने शासन और प्रशासन की इस सक्रियता के लिए आभार जताया।