शासन की योजनाओं से संबंधित प्रचार सामग्री का किया गया वितरण

कोरबा (CITY HOT NEWS)/// सुशासन तिहार अन्तर्गत तृतीय चरण में समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। समाधान शिविर स्थल पर जनसंपर्क विभाग द्वारा राज्य शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं पर आधारित प्रचार सामग्री का वितरण किया जा रहा है। इस दौरान विभाग द्वारा जिले में किये गये महत्वपूर्ण विकास कार्यों एवं उपलब्धियों को प्रदर्शनी के माध्यम से आम लोगों को बताया जा रहा है। जनसंपर्क विभाग के श्री मनीष यादव द्वारा पाली ब्लाक के माखनपुर, चैतमा, कोरबा ब्लाक के कोरकोमा, भैसमा, उरगा, करतला ब्लाक के तुमान, पोंड़ीउपरोड़ा ब्लाक के पिपरिया, कोरबी, कटघोरा ब्लाक के सलोरा क में प्रदर्शनी लगाकर प्रचार सामग्री- हम सबके राम, सुशासन के नवीन आयाम, आदिवासियों का उत्थान, विष्णु का सुशासन, जनादेश परब रिपोर्ट कार्ड, खुशियों का आशियाना, छत्तीसगढ़ जनमन आदि का वितरण किया गया। प्रदर्शनी में पहुंचे सिलयारीभाठा के संतराम ने बताया कि उन्होंने पेंशन के लिये आवेदन दिया था। आवेदन पर निराकरण हो गया है। उन्हें पेंशन प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ है। संतराम ने बताया कि शासन द्वारा योजनाओं पर आधारित प्रचार सामग्री वितरित की जा रही है। इसके अलावा शिविर स्थल पर महत्वपूर्ण योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों से जुड़ी सफलता की कहानी प्रदर्शित की गई है। इन्हें पढ़कर हमें भी प्रेरणा मिल रही है। ग्राम सूपातराई के मोहितराम मैत्री ने बताया कि उन्हें शासन की योजना के तहत सिंचाई पंप प्राप्त हुआ है। शिविर स्थल पर योजनाओं से संबंधित प्रचार सामग्री को पढ़कर कोई भी योजना का लाभ उठा सकता है। निश्चित इनसे हम सभी को लाभ मिलेगा।  धवलपुर के अभिषेक कुमार ने कहा कि उनका भी जाब कार्ड बन गया है। शिविर में अधिकारियों के माध्यम से विभाग की योजनाओं की जानकारी मिल रही है। प्रचार सामग्री से शासन की योजनाओं की जानकारी मिलेगी और वे भी योजनाओं के संबंध में अन्य किसी को बता पायेंगे। शिविर में पहुंची ग्राम तुमान की साबरमती, कुसुम बाई, कमला कंवर, रागिनी ने बताया कि उन्हें महतारी वंदन योजना की राशि प्राप्त होती है। यह राशि हर माह वे खाते से निकाल लेती हैं। राशि का उपयोग घर के जरूरी खर्चों के लिये किया जाता है। जनमन पत्रिका पाकर महिलाओं ने कहा कि इसे पढ़कर शासन की गतिविधियों और योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर पायेंगी।