दावा-आपत्ति 20 मई तक आमंत्रित
कोरबा (CITY HOT NEWS)/// कार्यालय, महिला एवं बाल विकास विभाग कोरबा के द्वारा जिला कोरबा अंतर्गत सक्षम आंगनबाड़ी एवं पोषण 2.0 के तहत पूरक पोषण आहार व्यवस्था अंतर्गत रेडी टू ईट एवं फोर्टीफाईड आटा का परियोजना स्तर पर स्थापित युनिट के माध्यम से निर्माण एवं आपूर्ति हेतु महिला स्व सहायता समूहों के चयन एवं कार्य से पृथक करने की प्रक्रिया का निर्धारण हेतु अभिरूचि का प्रस्ताव इच्छुक सक्षम महिला स्व सहायता समूहों से दिनांक 07.04.2025 से 21.04.2025 तक कार्यालयीन समय सायं पांच बजे तक आवेदन डाक/कोरियर के माध्यम से आमंत्रित किया गया था। जिला स्तरीय रेडी टू ईट चयन समिति द्वारा प्राप्त आवेदनों का सूक्ष्म परीक्षण कर अंको की गणना कर अंक प्रदाय किया गया है तत्पश्चात् योग्यता क्रम निर्धारण कर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान दिया गया है। प्रावधिक सूची तैयार कर दिनांक 15.05.2025 से 20.05.2025 तक कार्यालयीन समय में दावा आपत्ति आमंत्रित किया गया है। सूची का अवलोकन जिले के वेबसाइट https://korba.gov.in एवं कार्यालय के सूचना पटल पर अवलोकन किया जा सकता है।