विकास की ओर एक और कदम…चारपारा कोहड़िया में 6 लाख रुपये की लागत से पचरी निर्माण कार्य का भूमिपूजन सम्पन्न

कोरबा।। आज चारपारा कोहड़िया वार्ड में नदी किनारे पचरी निर्माण कार्य के लिए कुल 06 लाख रुपये की लागत से भूमिपूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। यह कार्य न सिर्फ जनसुविधा की दिशा में एक अहम पहल है, बल्कि कोहड़िया को मॉडल वार्ड बनाने की हमारी दूरदृष्टि का भी हिस्सा है।
भाजपा सरकार और माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी के सुशासन में यह विकास और तेजी से हो रहा है और आगे भी होता रहेगा। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं अब धरातल पर उतर रही हैं और लोगों को सीधा लाभ मिल रहा है।

इस कार्यक्रम के अवसर पर पार्षद एवं जिला खनिज न्यास सदस्य श्री मुकुंद सिंह कंवर जी, विधायक प्रतिनिधि श्री रामकुमार राठौर जी, श्री कपूर चंद पटेल जी, पूर्व भाजयुमो महामंत्री श्री अनिल यादव जी, श्री कृष्ण द्विवेदी जी, श्री राजकुमार पटेल जी ,श्री दिलेश्वर पटेल,श्री जेलूराम केवट , श्री दुजराम कंवर, श्री बैसाखी केवट,श्री जोहनराम पटेल,श्री मूलचंद पटेल, श्री गोरे पटेल, श्री भूपेंद्र साहू,सहित अनेक वरिष्ठ नागरिक, कार्यकर्ता और वार्डवासी उपस्थित रहे।
हमारा लक्ष्य है – कोहड़िया को एक-एक करके आदर्श और सुविधा सम्पन्न बनाना।
हर विकास कार्य के साथ हम इस लक्ष्य की ओर और एक मजबूत कदम बढ़ा रहे हैं।
स्थान : चारपारा कोहड़िया, नदी किनारे — पचरी निर्माण स्थल।
अब हो रहा है विकास… और यह सफर रुकने वाला नहीं!