पुलिसवालों पर नशे में मारपीट का आरोप: शादी की सालगिरह के दिन युवक का हाथ तोड़ा..जबकि उसके मामा के हाथ, दोस्तों के पैर और पसलियों में चोटें आई…

लक्ष्मण कौशल ने बताया कि 30 अप्रैल को उनकी थी तो परिवार के लोग खाने पर आए थे। वे घर के दरवाजे पर बैठे हुए थे।
रायपुर// रायपुर में पुलिसकर्मियों ने एनिवर्सरी के दिन एक युवक की जबरन पिटाई कर दी। जिससे उसका हाथ टूट गया। जबकि उसके मामा के हाथ, दोस्तों के पैर और पसलियों में चोटें आई हैं। परिवार का आरोप है कि मारपीट के दौरान पुलिस वाले नशे में थे। उन्होंने गालियां भी दी। अब परिवार इसकी शिकायत IG और SSP से करेंगे।
पीड़ित लक्ष्मण कौशल ने बताया कि, वो तरुण बाजार संतोषी नगर के पास रहता है। 30 अप्रैल को उनकी शादी की सालगिरह थी, तो परिवार के लोग खाने पर आए थे। रात करीब साढ़े 11 बजे खाने के बाद वो अपने रिश्तेदार और दोस्त के साथ घर के बाहर दरवाजे पर बैठा था।
इसी दौदान टिकरापारा थाना से तीन-चार पुलिस वाले आए। इनमें से एक पुलिस वाले ने नाम पूछा। वह नाम बता ही रहा था, तभी दूसरे ने लाठी-डंडे से पीटना शुरू कर दिया। पिटाई करते हुए वीडियो भी सामने आया है।
युवकों की पिटाई करते पुलिसकर्मी।

परिवार का आरोप है कि मारपीट के दौरान पुलिस वाले नशे में थे। उन्होंने अश्लील गालियां भी दी।
घटना का ऑडियो-VIDEO आया सामने
इस घटना का सीसीटीवी ऑडियो-वीडियो भी सामने आया है। जिसमें दिख रहा है कि दो पुलिस वाले युवकों पर पूरी ताकत से डंडा चला रहे हैं। इस दौरान वे गालियां भी देते सुनाई दे रहे हैं। मौजूद लड़के बता रहे हैं कि उनका घर यहीं पर है। इसके बाद भी पुलिस वाले उन्हें जबरन पीट रहे हैं। युवक लगातार उन्हें माफ करके छोड़ने की बात कह रहे हैं।

पीड़ित परिवार इस मामले में दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ IG और SSP से शिकायत करने की तैयारी कर रहे है।
जातिसूचक गाली देने का भी आरोप
लक्ष्मण का कहना है कि, जब उन्होंने पुलिस वालों को कहा कि वह अधिकारियों से शिकायत करेगा। तो उसे जाति सूचक गालियां दी गई। साथ ही जबरन झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी गई। लक्ष्मण का कहना है कि इस घटना के बाद अब दोषी पुलिसकर्मी अलग-अलग तरह से संपर्क करके शिकायत न करने का दबाव बना रहे हैं।

पिटाई में लक्ष्मण का हाथ, उसके दो दोस्तों के पसली और पैरों में चोटें आई हैं।
4 लोगों को आईं चोटें
पुलिस वालों की पिटाई में लक्ष्मण का हाथ फैक्चर हो गया। इसके अलावा उसके मामा के हाथ, उसके दो दोस्तों के पसली और पैरों में चोटें आई हैं। इस मामले में पीड़ित परिवार का कहना है कि मामले की शिकायत रायपुर IG और SSP से करेंगे। उन्होंने दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करके न्याय की मांग की है।

लक्ष्मण का कहना है कि इस घटना के बाद अब दोषी पुलिसकर्मी अलग-अलग तरह से संपर्क करके शिकायत न करने का दबाव बना रहे हैं।