स्थापना दिवस से अम्बेडकर जयंती तक मनाया  सेवा, संगठन एवं संकल्प का पर्व – कोसाबाड़ी मंडल कार्यशाला में दिखा उत्साह…

कोरबा। दिनांक 4 अप्रैल 2025 को कोसाबाड़ी मंडल भारतीय जनता पार्टी द्वारा स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य मंडल स्तरीय कार्यशाला का आयोजन निहारिका फेज-1 के क्षमता भवन में किया गया। इस कार्यशाला में प्रदेश, जिला, मंडल, शक्ति केंद्र संयोजक-सहसंयोजक, बूथ अध्यक्ष, महिला मोर्चा, युवा मोर्चा समेत सभी मोर्चा प्रकोष्ठों के पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यशाला का उद्देश्य 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक चलने वाले स्थापना दिवस से लेकर अम्बेडकर जयंती तक आयोजित होने वाले विविध कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करना था।

कार्यशाला में मंडल प्रभारी डॉ. आलोक सिंह ने स्थापना दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया। निवृत्तमान जिला अध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह ने भारतीय जनसंघ से लेकर वर्तमान भारतीय जनता पार्टी तक के गौरवशाली सफर की विस्तृत जानकारी दी।

लोकप्रिय पार्षद एवं युवा मोर्चा जिला महामंत्री श्री नरेंद्र देवांगन ने भाजपा की रीति-नीति, संगठनात्मक विकास एवं संघर्षों पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया।

मंडल अध्यक्ष डॉ. राजेश राठौर ने कहा कि स्थापना दिवस के आयोजनों को बूथ स्तर तक पहुंचाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाना है। उन्होंने इसे सेवा, संगठन और संकल्प का पर्व बताया।

कार्यक्रम में अतिथि स्वरूप अनेक वरिष्ठ जन, जनप्रतिनिधि एवं समर्पित कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से —
श्री लक्ष्मीकांत जोशी, श्रीमती मंजू सिंह, श्री पंकज सोनी, श्री प्रकाश अग्रवाल, श्री अजय विश्वकर्मा, श्री लक्ष्मण श्रीवास, श्री मनोज राठौर, श्रीमती सुमन सोनी, श्रीमती हारबाई यादव, श्री अनिल वस्त्रकार, श्री पंकज देवांगन, श्री राकेश वर्मा, श्री राजेश सोनी, श्रीमती ममता यादव, श्रीमती सुनीता चौहान, श्री पुनि राम साहू, श्रीमती चंचला राठौर, श्रीमती किया सेन, श्रीमती स्वाति कश्यप, श्रीमती पुष्कल साहू, श्रीमती मीरा सोनी, श्रीमती तुलसी सूर्यवंशी, श्रीमती प्रीति चौहान, श्रीमती संतोषी लेदर, श्री शिव जायसवाल, श्री गोविंद साहू, श्री मदन गोपाल साहू, श्री राजकुमार राठौर, श्री रितेश साहू, श्री प्यार साहू, श्री मैनेजर दास, श्री राठौर जी, श्री देवेंद्र चौहान, श्री गोपलाल राठिया, श्री भारत लाल सोनी, श्री आशीष सूर्यवंशी, श्री बसंत बैरागी, श्री अर्जुन गुप्ता, श्री श्रीधर द्विवेदी, श्री नीरज सिंह ठाकुर, श्री नारायण दास महंत, श्री अभय राजगोपाल, श्री ललेश दुबे, श्री संजीव शर्मा, श्री शिव चंदेल, श्री निखिल शर्मा, श्री छन्नू सिंह, श्री सीताराम राठौर, श्रीमती रमा मिरी, श्रीमती तृप्ति सरकार, श्रीमती सिम्मी भमरा, श्रीमती सरस्वती पटेल, श्री गिरधारी रजक, श्री बिहारी रजक, लक्ष्मी जी, श्री धनसाय साहू, श्री गुलजार सिंह, श्री यशवंत साहू आदि मौजूद रहे।

इनके साथ ही भारी संख्या में देवतुल्य कार्यकर्ताओं की उपस्थिति ने कार्यशाला को अत्यंत सफल और प्रेरणादायक बना दिया।

भारतीय जनता पार्टी कोसाबाड़ी मंडल के इस आयोजन ने यह स्पष्ट किया कि पार्टी का हर कार्यकर्ता स्थापना दिवस से अंबेडकर जयंती तक प्रत्येक दिन को जनसेवा एवं राष्ट्र सेवा के रूप में मनाने को पूर्ण रूप से तैयार है।