शिक्षिका को जंगल में ले जाकर जबरन शादी करने का बनाया दबाव, विरोध करने पर डाल दिया पेट्रोल..आरोपी गिरफ्तार

राजनांदगांव// राजनांदगांव जिले में युवक ने एक शिक्षिका को पथरी के जंगल में ले जाकर जबरन शादी करने का प्रयास किया और विरोध करने पर उस पर पेट्रोल डाल दिया। साथ ही पहले में दर्ज शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया। घटना 16 मई की है।
मामला डोंगरगांव थाना क्षेत्र का है। घटना के 2 दिन बाद आरोपी अनुप चंद्राकर को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। पीड़िता की मां ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उनकी बेटी को स्कूल जाते समय कुछ लोगों ने किडनैप कर लिया है।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए क्षेत्र में नाकेबंदी की। थाना प्रभारी अवनीश कुमार श्रीवास और साइबर सेल प्रभारी विनय पम्मार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस के दबाव में आरोपियों ने पीड़िता को दुर्ग जिले के ग्राम अंडा में छोड़ दिया, जहां से पुलिस ने उसे बरामद किया। क्षेत्र का महिलाओं ने आरोपी को फांसी देने की मांग की है।

महिलाओं ने प्रदर्शन कर आरोपी को फांसी देने की मांग की है।
दिल्ली रेलवे स्टेशन से पकड़ा
पीड़िता ने बताया कि अनुप चंद्राकर ने दो अन्य साथियों की मदद से उसका अपहरण किया। आरोपी ने पुलिस ने इस मामले में पहले ही दो सहयोगी आरोपी तामेश्वर निषाद और रोशन निषाद को गिरफ्तार कर लिया था।
मुख्य आरोपी अनुप की गिरफ्तारी के लिए साइबर सेल और डोंगरगांव पुलिस की संयुक्त टीम ने लगातार प्रयास किए। सूचना मिलने पर टीम ने उसे दिल्ली रेलवे स्टेशन से पकड़ लिया।
इस बीच, मंगलवार को डोंगरगांव क्षेत्र की महिलाओं ने एसपी कार्यालय के सामने धरना देकर आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की।

टीचर पर जबरन शादी का दबा बनाने वाला आरोपी अनुप चंद्राकर
पुलिस ने बताया कि आरोपी दिल्ली से गोवा भागने की फिराक में था। वहां से टिकट खरीदकर ट्रेन का इंतजार कर रहा था। पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त ओप्पो मोबाईल जिसमें पीड़िता के साथ शादी करने का विडियो बनाया गया है, 3 नग सिम जब्त किया गया है।
आरोपी को 20 मई को न्यायालय में ज्यूडिशियल रिमांड हेतु पेश किया जायेगा। पूर्व में आरोपी पर हो चुकी है चौकी सुरगी से आबकारी एक्ट एवं प्रतिबन्धक धाराओं में कार्यवाही थाना डोंगरगांव से धारा 170 बीएनएसे एवं धारा 296, 115 (2), 351 (3) में कार्रवाई की जा चुकी है।