पार्षद श्री नरेंद्र देवांगन ने ली भारतीय जनता पार्टी की कोरबा मंडल की बैठक


कोरबा । वार्ड क्रमांक १८ के पार्षद और युवा मोर्चा के महामंत्री श्री नरेंद्र देवांगन ने कोरबा स्थित भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में कोरबा मंडल की बैठक ली। बैठक में भारतीय जनता पार्टी की स्थापना दिवस 6 अप्रैल से लेकर 14 अप्रैल बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की जयंती तक लेकर आगामी कार्यक्रमों की योजना पर विस्तृत चर्चा हुई ।।


इस बैठक में मुख्य रूप से  अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष श्री सरजू अजय ,कोरबा मंडल महामंत्री व पार्षद श्री युगल किशोर कैवर्त ,भाजपा  कोरबा मंडल के कोषाध्यक्ष श्री राकेश नागरमल ,पूर्व पार्षद व वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री दादूराम, पार्षद श्रीमती धनकुमारी गर्ग ,पार्षदश्रीमती सुलोचना यादव ,पार्षद श्रीमती रूबी देवी सागर ,पार्षद श्रीमती धनश्री साहू ,पार्षद श्रीमती राधा महंत ,पार्षद श्री उपेंद्र पटेल ,श्री आत्माराम ,श्रीमति प्रमिला सागर , श्रीमती पूर्णिमा पासवान ,श.के. संयोजक श्री नामदेव ,भाजयूमो के श्री विशाल सचदेवा समेत जिले के कोरबा मंडल के पदाधिकारी गण ,कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।