रायपुर : मिशन वात्सल्य योजना के अंतर्गत संविदा पदों की प्रारंभिक चयन सूची जारी
- दावा-आपत्ति 28 मई तक आमंत्रित
रायपुर (सिटी हिट न्यूज)।
महिला एवं बाल विकास विभाग, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मिशन वात्सल्य योजना के अंतर्गत राज्य बाल संरक्षण समिति एवं राज्य दत्तक ग्रहण संसाधन अभिकरण में रिक्त संविदा पदों पर नियुक्ति के लिए प्रारंभिक चयन सूची जारी कर दी गई है। इस संबंध में 25 अक्टूबर 2024 को विज्ञापन जारी किया गया था, जिसके तहत प्राप्त आवेदनों की प्रारंभिक जांच उपरांत पात्र और अपात्र अभ्यर्थियों की सूची तैयार की गई है।
जारी सूची में राज्य दत्तक ग्रहण संसाधन अभिकरण के कार्यक्रम अधिकारी का एक पद, राज्य बाल संरक्षण समिति के सहायक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर का और लेखा सहायक का एक-एक पद शामिल है। कुल तीन पदों पर चयन प्रक्रिया के अंतर्गत प्रारंभिक सूची महिला एवं बाल विकास विभाग की वेबसाइट एवं कार्यालय में उपलब्ध है। विभाग ने इच्छुक आवेदकों से उक्त सूची के विरुद्ध 28 मई तक उपयुक्त दस्तावेजों सहित दावा या आपत्ति प्रस्तुत करने का आग्रह किया है। इस संबंध में अधिक जानकारी महिला एवं बाल विकास विभाग की वेबसाइट https://cgwcd.gov.in/पर प्राप्त की जा सकती है।