रायपुर : सुशासन तिहार-2025 : आमजन के दुख-दर्द दूर करने व जनसमस्याओं के निराकरण हेतु कटिबद्ध है प्रदेश सरकार -उद्योग मंत्री श्री लखनलाल देवांगन

रायपुर(CITY HOT NEWS)//

आमजन के दुख-दर्द दूर करने व जनसमस्याओं के निराकरण हेतु कटिबद्ध है प्रदेश सरकार -उद्योग मंत्री श्री लखनलाल देवांगन
आमजन के दुख-दर्द दूर करने व जनसमस्याओं के निराकरण हेतु कटिबद्ध है प्रदेश सरकार -उद्योग मंत्री श्री लखनलाल देवांगन

उद्योग मंत्री श्री लखनलाल देवांगन ने कहा कि आमजनता विशेषकर समाज के अंतिम छोर तक खडे़ व गरीब निर्धन व्यक्ति के दुख-दर्द को दूर करने एवं जनसमस्याओं के निराकरण के लिए प्रदेश सरकार पूर्ण रूप से कटिबद्ध है और समूचे प्रदेश में चलाया जा रहा सुशासन तिहार इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की मंशा के अनुरूप छत्तीसगढ़ में सुशासन स्थापित करने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की सरकार पूरी इच्छाशक्ति के साथ कार्य कर रही है, इसी कड़ी में राज्य के ग्रामीण  व शहरी सभी क्षेत्रों में एक साथ सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है।

    यहॉं उल्लेखनीय है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशों के अनुरूप सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य व कोरबा जिले के साथ-साथ नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्र में भी सुशासन तिहार-2025 का आयोजन किया जा रहा है, आयोजन के तीसरे चरण में समाधान शिविर लगाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज नगर पालिक निगम कोरबा के पं.रविशंकर नगर जोन कार्यालय में समाधान शिविर का आयोजन किया गया, शिविर में नगर पालिक निगम कोरबा के विभिन्न विभागों निर्माण, जल प्रदाय, विद्युत, प्रधानमंत्री आवास योजना, सम्पत्तिकर, संपदा, अतिक्रमण, स्थापना, स्वच्छता, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राशन कार्ड, सहित जिले के विभिन्न विभागों यथा राजस्व विभाग, श्रम विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आयुष विभाग, वन विभाग, महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण, खाद्य विभाग, कृषि विभाग, मत्स्य विभाग, शिक्षा विभाग, आदिवासी विकास विभाग, कौशल विकास योजना सहित अन्य विभागों के स्टाल लगाए गए थे, जिनके माध्यम से आमनागरिकों द्वारा प्रस्तुत किए गए विभिन्न शिकायतों, समस्याओं व मांगों से संबंधित आवेदनों के निराकरण की जानकारी प्रदान की गई। उद्योग मंत्री श्री देवांगन ने शिविर में पहुंचकर वहॉं पर स्थापित विभिन्न विभागों के स्टालों का निरीक्षण किया तथा आमजन द्वारा प्रस्तुत मांग, शिकायत व समस्या संबंधी आवेदनों के विभागवार निराकरण की स्थिति की जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियां को दिए। मंत्री श्री देवांगन ने अपने उद्बोधन में आगे कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय भीषण गर्मी में स्वयं इन शिविरों में पहुंच रहे हैं, साथ ही किसी भी गांव, बस्ती में जाकर पेड़ के नीचे बैठकर लोगों के दुख-दर्द व समस्याओं की जानकारी लेकर उसके त्वरित निराकरण के निर्देश दे रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री साय इस बात की लगातार समीक्षा कर रहे हैं कि सुशासन तिहार में प्रस्तुत की गई शिकायतों व समस्याओं का वास्तुविक रूप से गुणवत्तापूर्ण निराकरण हुआ है या नहीं। इस मौके पर उद्योग मंत्री श्री देवांगन ने वार्ड क्र. 28 निवासी सोनी, वार्ड क्र. 30 निवासी वैशाली चौहान, इंदू देवी, शाहीन रजा, समा परबीन व वार्ड क्र. 30 आरती चौहान को राशन कार्ड प्रदान किए। समाधान शिविर में निगम के प्रभारी आयुक्त श्री विनय मिश्रा ने सुशासन तिहार-2025 के संबंध में विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा प्राप्त मांग, शिकायत व समस्याओं के निराकरण के संबंध में जानकारी प्रस्तुत की।

सरकार की जनहितैषी सोच का परिणाम है सुशासन तिहार

समाधान शिविर को संबोधित करते हुए महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत ने अपने उद्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की पहल पर सुशासन तिहार-2025 का सफल आयोजन किया जा रहा है, सुशासन तिहार का यह आयोजन सरकार की जनहितैषी सोच का परिणाम है, इसके माध्यम से एक ओर जहॉं प्रदेश की जनता की समस्याओं व शिकायतों का त्वरित निराकरण हो रहा है, वहीं दूसरी ओर विकास को सही गति व दिशा प्राप्त हो रही है, आमजनता की मांग एवं उनकी इच्छा के अनुरूप विकास कार्य किए जाने की दिशा में कार्यवाही की जा रही है। उन्होने कहा कि उप मुख्यमंत्री व नगरीय प्रशासन मंत्री श्री अरूण साव एवं उद्योग मंत्री श्री लखनलाल देवांगन के मार्गदर्शन में नगर पालिक निगम कोरबा के सभी 67 वार्डो का समान रूप से विकास किया जा रहा है, इसके परिणाम स्वरूप कोरबा के सर्वागीण विकास का मार्ग प्रशस्त हो रहा है।

प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से ले रहा प्रशासन

इस मौके पर निगम के सभापति श्री नूतन सिंह ठाकुर ने अपने उद्बोधन में कहा कि सुशासन तिहार में प्राप्त प्रत्येक मांग, शिकायत व समस्या को प्रशासन के  अधिकारी पूरी गंभीरता से ले रहे हैं तथा उनका यथा संभव गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित करा रहे हैं। उन्होने आगे कहा कि उद्योग मंत्री श्री लखनलाल देवांगन लगातार सक्रिय रहकर लोगों की शिकायतों व समस्याओं की जानकारी लेकर उनका निराकरण कराने के साथ ही संतुष्टिपूर्ण निराकरण हुआ या नहीं, इस पर सतत नजर रख रहें हैं। कोरबा का सौभाग्य है कि श्री लखनलाल देवांगन जैसे सहज, सरल व्यक्तित्व के हाथ में कोरबा के विकास एवं यहॉं के नागरिकों के दुख-दर्द को दूर करने की जिम्मेदारी प्राप्त हुई, जिसका वे बखूबी निर्वहन कर रहे हैं।

 इस मौके पर वरिष्ठ पार्षद श्री नरेन्द्र देवांगन ने कहा कि मुझे खुशी है कि हमारे प्रशासन के अधिकारियों ने सुशासन तिहार के दौरान अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करते हुए समस्याओं के निराकरण हेतु पूरी इच्छाशक्ति के साथ कार्य किया है, जिसकी मैं सराहना करता हूॅं। उन्होने अधिकारी कर्मचारियों से आग्रह करते हुए कहा कि त्वरित निराकृत होने वाली समस्याओं का निराकरण के साथ ही ऐसी मांग व समस्याएं जो प्रक्रिया के तहत निराकृत होंगी, उनके संबंध में संबंधित आवेदकों को पूरी जानकारी प्रदान करें ताकि उन्हें इस बात की संतुष्टि हो सके कि हमारी मांग पूरी करने की दिशा में कार्य चल रहा है।

इस अवसर पर आयुक्त विनय मिश्रा के साथ ही पार्षद श्री नरेन्द्र देवांगन, धनकुमारी गर्ग, सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे