09 अप्रैल 2025 को  प्लेसमेंट कैंप का होगा आयोजन

कोरबा (CITY HOT NEWS)///जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कोरबा में 09 अप्रैल 2025 को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। प्लेसमेन्ट कैम्प के माध्यम से सेंट जोसेफ फायर एण्ड सेफ्टी एकेडमी टी.पी. नगर कोरबा में सेल्स एण्ड मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव के 10 पद हेतु वांछित योग्यता स्नातक चाही गई है। काउंसलर/टेलीकॉलर के 10 पद हेतु योग्यता स्नातक, एकाउंटेंट (सिनियर) के 03 पद हेतु स्नातकोत्तर, ऑफिस ब्वॉय के 2 पद हेतु 12वीं उत्तीर्ण, फस्ट एड ट्रेनर के 02  पद हेतु बीएससी नर्सिंग, एच.आर. मैनेजर के 2 पद हेतु एमबीए,  कुक के 03 पद हेतु 10वीं,  सिक्योरिटी गार्ड के 02 पद हेतु 8वीं,  प्लेसमेंट मैनेजर के 03 पद हेतु एमबीए, फ्रेंचाइजी हेड के  02 पद हेतु स्नातकोत्तर, रीजनल हेड मार्केटिंग के 01 पद हेतु  स्नातकोत्तर वांछनीय है। इसी प्रकार  संजय इंडस्ट्रीज रजगामार रोड़ कोरबा पदनाम  मशीन ऑपरेटर के 03 पद हेतु 10वीं,  रोलर फिटर के 10 पद हेतु 10वीं, सुपरवाईजर  के  01 पद हेतु स्नातक , हेल्पर के 04 पद हेतु 5वीं उत्तीर्ण एवं लक्ष्मी क्रियेशन रवि शंकर शुक्ल नगर कोरबा में विडियो एण्ड फोटो एडिटर के  06 पद हेतु 12वीं उत्तीर्ण वांछनीय योग्यता है। इच्छुक युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर कैंप का लाभ उठाने का आग्रह किया गया है।