रायपुर : जशपुर में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया
Last Updated on 1 day by City Hot News | Published: January 26, 2025
- उद्योग मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने मुख्य समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया
- शहीद जवानों के परिजनों को शॉल, श्रीफल देकर किया सम्मानित
रायपुर (CITY HOT NEWS)//
76वां गणतंत्र दिवस समारोह जशपुर जिले में हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। उद्योग मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने जिला मुख्यालय जशपुर के रणजीता स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली। उन्होंने जनता के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। समारोह में उन्होंने ने शांति के प्रतीक रंगीन गुब्बारे भी उड़ाए तथा शहीद जवानों के परिजनों को शॉल और श्री फल देकर सम्मानित भी किया गया। कल्याण आश्रम पूर्व माध्यमिक शाला जशपुर के बच्चों के द्वारा इस अवसर पर मलखम की शानदार प्रस्तुति दी गई।
गणतंत्र दिवस समारोह में उद्योग मंत्री श्री देवांगन ने उत्कृष्ठ कार्य के लिए 190 अधिकारी-कर्मचारियों एवं खिलाड़ियों को प्रशस्ति प्रत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों की आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। पुलिस विभाग की झांकी को प्रथम स्थान, आदिम जाति कल्याण विभाग को द्वितीय और रेशम विभाग को तीसरा स्थान मिला। संयुक्त परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रथम तीन स्थान पर प्राप्त करने वाले स्कूलों के बच्चों को पुरस्कृत किया गया। समारोह में जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत सहित अनेक जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री रोहित व्यास, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह और बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे और आम नागरिक उपस्थित थे।