रायपुर : दंतेवाड़ा जिले में हर्षाेल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस

Last Updated on 1 day by City Hot News | Published: January 26, 2025

  • मुख्य समारोह में वन मंत्री श्री केदार कश्यप ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

 रायपुर (CITY HOT NEWS)//

मुख्य समारोह में वन मंत्री श्री केदार कश्यप ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

दंतेवाडा जिलें में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षाेल्लास से मनाया गया। वन मंत्री श्री केदार कश्यप ने जिला मुख्यालय के हायर सेकेंडरी स्कूल खेल मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और शांति के प्रतीक कपोत तथा रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़े। उन्होंने इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया और कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी और पुलिस अधीक्षक श्री गौरव राय के साथ संयुक्त परेड की सलामी ली।

गणतंत्र दिवस समारोह में वन मंत्री श्री कश्यप ने शहीद जवानों के परिवारों को शॉल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले 45 अधिकारी एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह के मार्च पास्ट में छ.ग सशस्त्र बल दन्तेवाड़ा, जिला पुलिस बल दन्तेवाड़ा, जिला महिला पुलिस बल दंतेवाड़ा, नगर सैनिक दन्तेवाड़ा, एनसीसी सीनियर डिवीजन के केडिटों ने आकर्षक मार्च पास्ट किया। स्कूली बच्चों ने इस अवसर पर मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। अबूझमाड़ स्पोर्ट अकेडमी नारायणपुर के बच्चों द्वारा मलखंब विधा एवं सक्षम विद्यालय के बच्चों ने घुड़सवारी का शानदार प्रदर्शन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रथम स्थान के लिए शासकीय कन्या शिक्षा परिसर पातररास, द्वितीय स्थान के लिए आदर्श विद्यालय दंतेवाड़ा और तृतीय स्थान के लिए कस्तूरबा आवासीय विद्यालय को भी पुरस्कृत मिला।