रायपुर : गणतंत्र दिवस समारोह में आकर्षक झांकियों ने बिखेरी छटा

Last Updated on 1 day by City Hot News | Published: January 26, 2025

  • पहला पुरस्कार ग्रामोद्योग को मिला, द्वितीय जेल विभाग एवं तृतीय पर्यटन-संस्कृति

 रायपुर (CITY HOT NEWS)//

पहला पुरस्कार ग्रामोद्योग को मिला, द्वितीय जेल विभाग एवं तृतीय पर्यटन-संस्कृति
 विभिन्न विभाग की थीम ने गणतंत्र दिवस समारोह में बिखेरी छटा
 विभिन्न विभाग की थीम ने गणतंत्र दिवस समारोह में बिखेरी छटा
 विभिन्न विभाग की थीम ने गणतंत्र दिवस समारोह में बिखेरी छटा
 विभिन्न विभाग की थीम ने गणतंत्र दिवस समारोह में बिखेरी छटा
 विभिन्न विभाग की थीम ने गणतंत्र दिवस समारोह में बिखेरी छटा
 विभिन्न विभाग की थीम ने गणतंत्र दिवस समारोह में बिखेरी छटा
 विभिन्न विभाग की थीम ने गणतंत्र दिवस समारोह में बिखेरी छटा

राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में विभिन्न विभागों की आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन किया गया तथा स्कूली बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।  

विभागीय झांकी में पहला पुरस्कार ग्रामोद्योग को, द्वितीय जेल विभाग एवं तृतीय पर्यटन-संस्कृति को मिला। इसी तरह स्कूल के विभिन्न स्कूलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। इसमें प्रथम पुरस्कार पीजी उमाठे शासकीय कन्या अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय शांति नगर, द्वितीय पुरस्कार नगर माता बिन्नी बाई सोनकर शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय भाठागांव, तृतीय पुरस्कार माया राम सुरजन शासकीय कन्या हिन्दी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय चौबे कॉलोनी रायपुर को मिला।  

विभागों द्वारा प्रदर्शित झांकियों में आदिम जाति विकास विभाग की झांकी में शहीद गैंदसिंह के योगदान, कृषि विभाग की झांकी में ड्रोन से उर्वरक छिड़काव एवं पीएम किसान से कृषकों को आर्थिक लाभ, कृषक उन्नति योजना, खाद्य विभाग की झांकी में मुख्यमंत्री खाद्यान्न सहायता रोजगार, ग्रमोद्योग विभाग की झांकी में यूनिटी मॉल, जेल विभाग की कारागृह से सुधारगृह की ओर बढ़ते कदम को प्रदर्शित किया गया।

नगरीय प्रशासन विभाग की झांकी में नालंदा परिसर, अटल परिसर तथा पीएमएवाय 2.0, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की झांकी में नियद नेल्लानार, पर्यटन एवं संस्कृति  विभाग की झांकी में श्री रामलला (अयोध्या धाम) दर्शन योजना, एथनिक रिसोर्ट, छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति, महिला एवं बाल विकास विभाग की झांकी में खुशहाल छत्तीसगढ़-सुपोषित बच्चे एवं स्वस्थ माताएं, स्वास्थ्य विभाग की झांकी में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधी केन्द्र, प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम को दर्शाया गया।

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की झांकी में जल जीवन मिशन, वन विभाग की झांकी में इेको टूरिज्म, उद्योग विभाग की झांकी में नई औद्योगिक विकास नीति, श्रम विभाग की झांकी में श्रमिक कल्याण योजनाएं, समाज कल्याण विभाग की नशामुक्ति केन्द्र, सहकारिता विभाग की झांकी में सहकार से सफलता तथा स्कूल शिक्षा विभाग की नई शिक्षा नीति के तहत विकसित भारत 2047 की संकल्पना को दिखाया गया।