ऑगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पदों हेतु अनंतिम सूची जारी

Last Updated on 3 hours by City Hot News | Published: January 10, 2025

  • 14 से 23 जनवरी 2025 तक दावा आपत्ति आमंत्रित 

कोरबा /एकीकृत  बाल  विकास  परियोजना  कोरबा  (शहरी)  के आंगनबाड़ी सहायिका के 05 रिक्त पदां हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे जिसकी जांच एवं परीक्षण उपरांत अनंतिम मूल्यांकन पत्रक जारी किया गया है। साथ ही जारी मूल्यांकन पत्रक पर दावा आपत्तियां आमंत्रित की गई है।
इच्छुक आवेदिकाएं आगामी 14 से 23 जनवरी 2025 तक कार्यालयीन दिवस में प्रातः 10 से 5ः30 बजे तक परियोजना कार्यालय में अपनी दावा आपत्तियां सीधे एवं पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट/कोरियर के माध्यम से जमा कर सकते है। समयावधि समाप्त होने उपरांत प्राप्त दावा आपत्तियां स्वीकार नहीं किया जाएगा। दावा आपत्ति मूल्यांकन पत्रक में दिये गये अंको के अधार पर आपत्ति, नाम, पति-पिता के नाम, जन्मतिथि त्रुटि संबंधित आवेदन पर विचार किया जाएगा एवं दावा आपत्ति में नवीन दस्तावेज स्वीकार नहीं किया जाएगा। दावा आपत्ति हेतु मूल्यांकन पत्रक परियोजना कार्यालय तथा नगर निगम के सूचना पटल पर देखे जा सकते है। इसके अतिरिक्त संबंधित वार्ड के पार्षदगणां को एवं आंगनबाड़ी केन्द्र में भी मूल्यांकन पत्रक उपलब्ध कराए गए है। जिससे समस्त आवेदिकाआें तक जानकारी उपलब्ध कराई जा सके।