मई बैंक हॉलिडे लिस्ट: 12 दिन बैंकों में नहीं होगा कामकाज, छुट्‌टी के दिन से होगी महीने की शुरुआत

Last Updated on 2 years by City Hot News | Published: April 29, 2023

नई दिल्ली// मई महीने में बैंकों में 12 दिन कामकाज नहीं होगा। देश में कई वजहों से अलग-अलग जगहों पर 6 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा। इनके अलावा 4 रविवार और 2 शनिवार को भी बैंक बंद रहेंगे। महीने की शुरुआत छुट्‌टी के साथ होगी।

1 मई को महाराष्ट्र दिवस/मई दिवस के कारण बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोच्चि, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, पणजी, पटना और त्रिवेंद्रम में बैंक बंद रहेंगे।

ये है मई की बैंक हॉलिडे लिस्ट

तारीखबंद रहने का कारणकहां बंद रहेंगे
1 मईमहाराष्ट्र दिवस/मई दिवसबेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोच्चि, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, पणजी, पटना और त्रिवेंद्रम
2 मईनगर निगम चुनावशिमला
5 मईबुद्ध पूर्णिमाअगरतला, आइजोल, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, मुंबई, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला और श्रीनगर
7 मईरविवारसभी जगह
9 मईरवींद्रनाथ टैगोर जयंतीकोलकाता
13 मईदूसरा शनिवारसभी जगह
14 मईरविवारसभी जगह
16 मईस्टेट डेगंगटोक
20 मईचौथा शनिवारसभी जगह
21 मईरविवारसभी जगह
22 मईमहाराणा प्रताप जयंतीशिमला
28 मईरविवारसभी जगह

शिमला में 20 मई में 3 दिन बंद रहेंगे बैंक
शिमला में 20 से 22 मई तक लगातार 3 दिन बैंकों में काम काज नहीं होगा। 20 मई को दूसरा शनिवार और 21 मई को रविवार है। इसके अलावा 22 मई को महाराणा प्रताप जयंती पर भी बैंक बंद रहेंगे।