Godrej-Raymond Deal: एक तीर से तीन निशाने… बिजनस बेचने पर रेमंड के चेयरमैन गौतम सिंघानिया ने ऐसा क्यों कहा…

रेमंड लिमिटेड ने अपना कुछ बिजनस गोदरेज कंज्यूमर प्रॉडक्ट्स को बेच दिया है। 2,825 करोड़ रुपये की एक डील की हर तरफ चर्चा है। इसमें देश का तीसरा सबसे बड़ा कंडोम ब्रांड कामसूत्र और पार्क एवेन्यू शामिल हैं। रेमंड के चेयरमैन गौतम सिंघानिया का कहना है कि इसके जरिए उन्होंने एक तीर से तीन निशाने साधे हैं।
नई दिल्ली: देश की दो दिग्गज कंपनियों रेमंड लिमिटेड (Raymond Limited) और गोदरेज कंज्यूमर प्रॉडक्ट्स (Godrej Consumer Products) के बीच गुरुवार को 2,825 करोड़ रुपये की एक डील हुई। इसके तहत रेमंड ने अपने कुछ चर्चित ब्रांड्स जैसे KS, Kamasutra और Park Avenue बेच दिए हैं। रेमंड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर गौतम सिंघानिया (Gautam Singhania) का कहना है कि इस डील के जरिए उन्होंने एक तीर से तीन निशाने साधे हैं। उन्होंने कहा कि इस डील से मिली रकम से कंपनी का लाइफस्टाइल बिजनस कर्ज मुक्त हो जाएगा। कंपनी डिमर्जर के साथ ग्रुप बिजनस को मजूबत करेगी और फिर लाइफस्टाइल बिजनस को लिस्ट किया जाएगा।
बिजनस टुडे के मुताबिक सिंघानिया ने कहा, ‘इस डील के जरिए हमने एक तीर से तीन निशाने साधे हैं। पहला यह कि हम बिजनस को बेचने में सफल रहे। इससे मिली रकम से लाइफस्टाइल बिजनस कर्ज मुक्त हो जाएगा। फिर हम डिमर्जर से अपने लाइफस्टाइल बिजनस को मजूबत करेंगे और फिर इसकी लिस्टिंग की जाएगी।’ कंपनी का वेलनेस और ग्रूमिंग ब्रांड्स जैसे कामसूत्र और पार्क एवेन्यू अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे। इसलिए इन्हें बेचने के औचित्य पर सवाल उठ रहे हैं। लेकिन सिंघानिया ने कहा, ‘इसमें क्या बुराई है। हम पैसा बनाने के धंधे में हैं। यह गोदरेज और हमारे लिए अच्छा मौका था। हम पिछले कुछ समय से इस बिजनस को बेचने की कोशिश कर रहे थे लेकिन जब यह अपने समय पर हुआ।’
सबकुछ बिकाऊ है
उन्होंने कहा कि इस डील ने शेयरहोल्डर्स के लिए वैल्यू क्रिएट की है और यही उनकी प्राथमिकता है। सिंघानिया ने कहा कि यह इस बात दिखाता है कि हम किसी बिजनस के साथ भावनात्मक लगाव नहीं रखते हैं। ऐसा नहीं है कि हमारा अपने बिजनस से जुड़ाव नहीं है लेकिन अगर सही कीमत मिलती है तो हर चीज बिकाऊ है। ग्रुप ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद में स्थित अपने सबसे बड़े कंडोम मैन्युफैक्चरिंग प्लांट को अपने पास रखा है। रेमंड के ग्रुप सीएफओ अमित अग्रवाल ने कहा कि हम गोदरेज और कुछ इंटरनेशनल क्लाइंट्स के लिए कंडोम बनाएंगे और सप्लाई करेंगे।