छत्तीसगढ़: पिकनिक नहीं ले जाने को लेकर हुए विवाद में युवकों ने की पुलिसवाले की पिटाई..FIR दर्ज

Last Updated on 2 weeks by City Hot News | Published: December 27, 2024

सरगुजा// छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में युवकों ने पिकनिक नहीं ले जाने को लेकर हुए विवाद में पुलिसवाले की पिटाई कर दी। आरक्षक ने गांधीनगर थाने में मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामले का वीडियो सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि आरक्षक ने पहले एक युवक को थप्पड़ जड़ दिया। इससे भड़के युवकों ने आरक्षक को पीट दिया।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस लाइन अंबिकापुर में पदस्थ आरक्षक राकेश यादव (38) ने गांधीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह बीती शाम पीजी कॉलेज मैदान के सामने बनारस रोड में एक चाय गुमटी के पास पहुंचा, जहां पहले से जानी दीप चौबे, बिहारी, विशाल मौजूद थे। युवकों ने पुरानी रंजिश को लेकर उसके साथ गाली-गलौज की और मारपीट की।

वीडियो में थप्पड़ मारते दिखा आरक्षक

आरक्षक के रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के बाद घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि आरक्षक ने वहां मौजूद एक युवक को पहले थप्पड़ जड़ा, जिसके बाद युवकों ने उसे पकड़कर बेदम पीट दिया।

मौके पर मौजूद लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। आरक्षक राकेश यादव की रिपोर्ट पर गांधीनगर पुलिस ने 115(2), 296, 3(5), 351(2) के तहत अपराध दर्ज किया है।

ASP अमोलक सिंह ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है, तलाश जारी है।

ASP अमोलक सिंह ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है, तलाश जारी है।

आरोपी युवक गिरफ्त से बाहर

मामले में सरगुजा ASP अमोलक सिंह ने बताया कि आरक्षक और युवकों के बीच पिकनिक नहीं ले जाने को लेकर विवाद हुआ था। गांधीनगर पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।