सहपाठियों के तानों से तंग आकर हॉस्टल की छत से छलांग लगाकर छात्रा ने की आत्महत्या..सुसाइड नोट भी बरामद..3 छात्राओं पर आरोप..
Last Updated on 3 weeks by City Hot News | Published: December 20, 2024
कांकेर// छत्तीसगढ़ के कांकेर में सहपाठियों के तानों से तंग आकर छात्रा ने हॉस्टल के छत से छलांग लगा दी। इलाज के दौरान घायल छात्रा ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने सुसाइड नोट भी बरामद किया है।
प्रयास आवासीय विद्यालय, इमलीपारा पारा में पढ़ाई कर रही छात्रा करिश्मा को छत से गिरने से गंभीर चोट आई, जिसके इलाज के लिए रायपुर हॉस्पिटल ले जाया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान छात्रा की मौत हो गई।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने बाद रायपुर पुलिस ने मामला कांकेर थाना को सौंपा। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने सभी एंगल से बारीकी से जांच की। मृतका के पुस्तक में एक सुसाइड नोट मिला। छात्रा ने सुसाइड नोट में मानसिक रूप से प्रताड़ित किए जाने की बात लिखी।
जांच में आगे सामने आया कि 3 छात्राओं ने करिश्मा के खिलाफ झूठी अफवाहें फैलाई और बार-बार ताना मारा करती थी। जिससे परेशान होकर ने छात्रा ने छत से छलांग लगा दी। पुलिस ने तीनों बालिकाओं को हिरासत में लिया है।