पटवारी का घूस लेते वीडियो वायरल…किसान से नाम सुधारने के एवज में 15 हजार रुपए की मांग की थी…कलेक्टर से की शिकायत..

सारंगढ़// छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में भटगांव तहसील के ग्राम गधाभाठा के पटवारी का घूस लेते वीडियो वायरल हो रहा है। पटवारी ने किसान से नाम सुधारने के एवज में 15 हजार रुपए की मांग की थी।

जानकारी के अनुसार, किसान अंकुर कुमार ने अपने नाम में त्रुटि सुधार और ऑनलाइन चढ़ाने के लिए पटवारी बिहारी लाल आदित्य के पास गए थे। पटवारी बिहारी लाल ने तहसीलदार और कंप्यूटर ऑपरेटर के नाम से 15 हजार रुपए की घूस की मांग की।

पटवारी का रिश्वत लेते वीडियो वायरल।

पटवारी का रिश्वत लेते वीडियो वायरल।

5 हजार रुपए देते समय किसान ने बनाया वीडियो

पहली किस्त में 5000 रुपए देना तय हुआ। किसान ने इसका वीडियो बना लिया। किसान ने आगे बताया कि, उन्होंने ईमेल के माध्यम से कलेक्टर से भी इसकी शिकायत की थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।

जिले में रिश्वतखोरी के लगातार मामले सामने आ रहे हैं। हाल ही में सारंगढ़ प्रखर चंद्राकर ने बरमकेला क्षेत्र ग्राम रंगाडीह के पटवारी राम भरोस सिदार को किसान से रकबा में त्रुटि सुधार के लिए 45000 रुपए घूस मांगने के आरोप में निलंबित कर दिया था।