एसईसीएल की कुसमुंडा खदान में ठेका श्रमिक की जमकर पिटाई, रोड सेल के दलालों ने अधमरा होने तक पीटा…

- कोयला डंप करने को लेकर उपजे विवाद के बाद हुई घटना
कुसमुंडा/ एसईसीएल की कुसमुंडा खदान में नियोजित ठेका कंपनी नीलकंठ के चालक के साथ करीब दो दर्जन लोगों ने मारपीट करते हुए गंभीर रुप से घायल कर दिया। चालक को उपचार के लिए शहर के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। रात करीब दस बजे घायल गिरधारी लाल यादव के साथ रोड सेल के दलालों द्वारा कोयला डंप करने को लेकर जानलेवा हमला किया। सुनियोजित तरीके से उसके साथ मारपीट की गई फिर उसे मरा हुआ छोड़कर दलाल मौके से फरार हो गए। इस घटना के बाद खदान में तनाव की स्थिती बनी हुई है वहीं चालक अस्पताल का अस्पताल में उपचार जारी है।


