अपने डूबते हुए दो बच्चों को बचाने के लिए मां ने नहर में लगाई छलांग… मां की मौत, दोनों बच्चों की तलाश जारी…

Last Updated on 3 weeks by City Hot News | Published: October 28, 2024

कोरबा// कोरबा में अपने डूबते हुए दो बच्चों को बचाने के लिए एक मां ने नहर में छलांग लगा दी है। घटना में मां की मौत हो गई, वहीं दोनों बच्चों की तलाश जारी है। मामला सीएसईबी चौकी क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक राताखार जोड़ा पुल के पास मौजूद नहर में मैगजीन भाटा की रहने वाली सुषमा मानिकपुरी अपने दो बच्चों के साथ पहुंची थीं।

यहां सुषमा कपड़े धोने में व्यस्त हो गई। इसी बीच उनकी बड़ी बेटी सिमरन (14साल) और बेटा प्रतीक (8 साल) नहर में नहाने उतर गए। लेकिन दोनों पानी के तेज बहाव में फंस गए। सुषमा ने जब ये देखा तो दोनों बच्चों को बचाने के लिए उन्होंने भी नहर में छलांग लगा दी।

मां की मौत, दोनों बच्चों की तलाश जारी

चश्मदीद अरविंद कुमार ने बताया कि सुषमा की चीख सुनकर वो और उनके एक साथी भी तीनों को बचाने के लिए नहर में उतर गए।करीब एक किलोमीटर दूर जाकर सुषमा को पानी से बाहर निकाला। लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। वहीं दोनों बच्चों को कोई पता नहीं चला।

गोताखोरों की टीम कर रही बच्चों की तलाश

घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने इसके बाद पूरे मामले की जानकारी 112 में दी। 108 एंबुलेंस को भी मौके पर बुलाया गया।सीएसईबी चौकी प्रभारी भी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जिसके बाद नगर सेना की गोताखोर टीम को भी बुलाया गयााई। फिलहाल गोताखोरों की टीम दोनों बच्चों की तलाश में जुटी हुई है।

इसी नहर में महिला और उनके दो बच्चे उतरे थे।

इसी नहर में महिला और उनके दो बच्चे उतरे थे।